श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए एक बस हादसे में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 7 जवानों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर स्थित आर्मी हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट किया गया है. जानकारी के अनुसार आईटीबीपी कर्मी अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी करने के बाद लौट रहे थे. इस दौरान बस का ब्रेक फेल होने के कारण बस हादसे का शिकार हुई और सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी.
घटनास्थल के लिए आईटीबीपी के कमांडोज को रवाना किया गया, ताकि राहत एवं बचाव कायज़् में तेजी लाई जा सके. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के 37 जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 कर्मियों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई. आईटीबीपी के 7 कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 30 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में अन्य जवानों को भी चोटें आई हैं. बस चंदनवाड़ी से पहलगाम पुलिस नियंत्रण कक्ष आ रही थी.
दुर्घटना की वास्तविक जगह फ्रिसलान बताई जा रही है, जो पहलगाम से करीब 16 किलोमीटर दूर है. जवानों को ले जा रही बस सड़क से फिसलकर करीब 500 फीट गहरी खाई में गिरी. आईटीबीपी के पीआरओ ने बताया कि हमारे 7 जवानों की जान गई है, 30 घायल हुए हैं. हम घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराएंगे. आईटीबीपी मुख्यालय स्थिति पर नजर रखे हुए है. प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जम्मू-कश्मीरः राजौरी में आर्मी कैंप पर आत्मघाती हमला, दो आतंकवादी ढेर और तीन जवान भी शहीद
जम्मू-कश्मीर : बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, आतंकी लतीफ राठर को घेरा
जम्मू-कश्मीर में शिवखोड़ी गुफा के पास भूस्खलन होने से 2 श्रद्धालुओं की मौत, 1 घायल
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों ने लश्कर के दो आतंकियों को पकड़ा, एक आतंकवादी ढेर
Leave a Reply