पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित अनमोल हुंडई शोरुम पाटन बायपास रोड में आज उस वक्त अफरातफरी व चीख पुकार मच गई, जब एक कार से दबने के कारण कर्मचारी मोनू अंसारी की मौत हो गई. बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजन व रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शोरुम संचालकों पर साक्ष्य छिपाने के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
बताया गया है कि पाटन बायपास रोड स्थित अनमोल हुंडई शोरुम में मोनू पिता जावेद अंसारी उम्र 18 वर्ष निवासी गली नम्बर 6 मक्का नगर अधारताल डेटिंग व पेटिंग का काम करता रहा, आज वह अपने काम में लगा रहा, तभी कार को दूसरे कर्मचारी आगे-पीछे किया जा रहा था, जिसकी चपेट में आने से मोनू अंसारी के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई, मोनू को कार के नीचे दबते देख शोरुम के वर्क शॉप में चीख पुकार मच गई, सभी कर्मचारी व अन्य लोग दौड़कर पहुंचे जिन्होने मोनू को इस हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए, वहीं खबर मिलते ही पिता जावेद अंसारी सहित अन्य परिजन व रिश्तेदार भी पहुंच गए, जिन्होने अस्पताल में शोरुम में जमकर हंगामा किया, उन्होने आरोप लगाए कि शोरुम संचालकों ने घटना के साक्ष्य छिपाने के लिए मौके से खून साफ कर दिया, सीसीटीवी के फुटेज भी मांगने पर नहीं दिए गए है, परिजनों का आरोप था कि घटना किसी न किसी व्यक्ति की लापरवाही से हुई है, हंगामा की खबर मिलते ही माढ़ोताल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, जिन्होने परिजनों को समझाइश देकर शांत कराया, पुलिस का कहना है कि शोरुम में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे है. चर्चाओं में यह भी पता चला कि मोनू अपने माता-पिता का इकलौता सहारा रहा, बेटे की मौत से मां बेसुध हो गई, पिता का भी रो-रो कर बुरा हाल रहा, परिजनों का कहना था कि मामले की जांच की जाए और जो भी आरोपी है उसे सजा दी जाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में जादू-टोना के शक पर अधेड़ की हत्या, लाश को फांसी पर लटकाया, 5 गिरफ्तार
जबलपुर में जेसीबी का टायर फटने से चालक की मौत, चका फिट करते समय हादसा
एमपी के जबलपुर में जर्जर मकान की दीवार गिरी, वृद्ध की मौत
जबलपुर में बरगी बांध के 13 गेट खोले गए, छोड़ा जा रहा 1.06 क्यूसेक पानी
Leave a Reply