जबलपुर में जादू-टोना के शक पर अधेड़ की हत्या, लाश को फांसी पर लटकाया, 5 गिरफ्तार

जबलपुर में जादू-टोना के शक पर अधेड़ की हत्या, लाश को फांसी पर लटकाया, 5 गिरफ्तार

प्रेषित समय :15:46:01 PM / Tue, Aug 16th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम उचेहरा कुण्डम में सुनीलसिंह बरकड़े की जादू-टोना के शक पर ग्रामीणों ने लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी, हत्या के बाद लाश को फांसी पर लटका दिया था. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, अन्य 5 आरोपियों को तलाश करते हुए गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के अनुसार ग्राम उचेहरा कुण्डम निवासी सुनीलसिंह बरकड़े पर ग्रामीणों का शक था कि वह जादू-टोना करता है, जिससे लोगों की तबियत खराब होती है, जिसके चलते 12 अप्रेल की रात दस बजे के लगभग गांव के कई लोग आए और सुनील सिंह को खेरमाई मंदिर के पास ले गए, जहां पर सुनीलसिंह को लाठियों से पीट-पीटकर मार दिया, सुनील सिंह की मौत के बाद उसकी लाश को पीपड़ के पेड़ पर रस्सी से फांसी से लटका दिया, दूसरे दिन सुबह 8 बजे गांव के लोगों ने सुनील सिंह बरकड़े को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो स्तब्ध रह गए, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि सुनीलसिंह फांसी पर लटका है, शरीर पर गंभीर चोटों के निशान है, लाश को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पीएम रिपोर्ट में हत्या किए जाने का उल्लेख किया गया, पुलिस को पूछताछ में पत्नी विमलाबाई ने बताया कि गांव के अनिल कुमार उलाड़ी उम्र 28 वर्ष, पतिराम बरकड़े उम्र 58 वर्ष, मन्नू उर्फ मनोहर उलाडी उम्र 39 वर्ष, फूलशाह बरकडे उम्र 36 वर्ष सभी निवासी उचेहरा कुण्डम अपने साथ लेकर गए थे, जिन्होने वारदात को अंजाम दिया है, पुलिस ने इन सभी को घटना दिनांक को ही गिरफ्तार कर लिया था, जिनसे पूछताछ में पता चला कि अन्य लोगों का भी हाथ है, जिसपर पुलिस ने शेष आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी,  तलाशी के दौरान पुलिस ने बीती रात स्वरूप सिंह कुसराम पिता तितरा सिंह उम्र 30 वर्ष, तितरा कुशराम पिता सुम्मत उम्र 60 वर्ष, तीरथ सिंह पिता मंगल सिंह बरकडे उम्र 28 वर्ष, विस्सू उर्फ विश्वनाथ पिता तिवारी सिंह बरकडे उम्र 32 वर्ष व रामलाल  पिता स्व0 सुखई सिंह मसराम  उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम उचेहरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी कुण्डम प्रतापसिंह मरकाम, एएसआई  रूपसिंह कुशराम, गोवर्धन ठाकुर, अशवंत सिह, राजकुमार यादव, प्रधान आरक्षक जागेश्वर उपाध्याय,  कमल सिह, आरक्षक भीमू सोनवंशी, जयप्रकाश यादव,  प्रिंस कुमार,  मनोहर नगेले,  प्रदीप गुप्ता, आरक्षक तरूण, महिला आरक्षक गरिमा सिह, सैनिक राजू रजक, सैनिक  चमन डायल 100 पायलट लारेंस कार्तिक की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में जर्जर मकान की दीवार गिरी, वृद्ध की मौत

जबलपुर में झमाझम बारिश के बीच प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने किया ध्वजारोहण

जबलपुर में बरगी बांध के 13 गेट खोले गए, छोड़ा जा रहा 1.06 क्यूसेक पानी

जबलपुर कलेक्टर बारिश में भीगते बच्चों के पास बिना छतरी पहुंचे, कार्यक्रम रद्द करने की अपील की, नही माने बच्चे..!

एमपी के जबलपुर में आजादी के अमृत महोत्सव पर पंजाबी महासंघ ने किया 75 यूनिट रक्तदान

Leave a Reply