दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में तीन दिन की छुट्टी के बाद आज मंगलवार को तेजी रही और सेंसेक्स 379 अंकों की बढ़त के साथ 59,842 अंक के स्तर पर और निफ्टी 127 अंक बढ़कर 17,825 अंक के लेवल पर बंद हुआ.
आज कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 212 अंकों की तेजी के साथ 59,463 अंकों के स्तर पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 99 अंक चढ़कर 17,698 अंकों के स्तर पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई. निवेशकों ने आज शुरुआत से ही खरीदारी का रुख बनाए रखा, जिससे दोनों ही सूचकांकों में बढ़त दिखाई दी.
निफ्टी पर आज के कारोबार के दौरान ग्रासिम, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू, भारती एयरटेल और एसबीआई टॉप लूजर रहे. वहीं एचडीएफसी लाइफ, अडानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, मारुति निफ्टी पर टॉप गेनर रहे.
वहीं भारतीय शेयर बाजार बीते शुक्रवार भी तेजी के साथ बंद हुआ था. सप्ताह के अंतिम दिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स 130.18 अंक की बढ़त के साथ 59,462.78 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 39.15 अंक की बढ़त के साथ 17,698.15 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी में आईटी टीम की लखनऊ सहित कई शहरों में छापेमारी, रियल स्टेट कारोबारी से जुड़ा है मामला
शुरूआती कारोबार में 230 अंक टूटा सेंसेक्स, 16150 अंकों के स्तर के नीचे आया निफ्टी
कर्नाटक के नारियल कारोबारी ने जबलपुर के व्यापारी के लाखों रुपए हड़पे..!
Leave a Reply