शेयर बाजार में रही शानदार तेजी: 60,000 अंकों के स्तर के पार निकला सेंसेक्स

शेयर बाजार में रही शानदार तेजी: 60,000 अंकों के स्तर के पार निकला सेंसेक्स

प्रेषित समय :16:57:53 PM / Wed, Aug 17th, 2022

दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर तेजी का रुख रहा. निवेशकों के द्वारा खरीदारी किए जाने के चलते सेंसेक्स ने आज 4 महीने बाद 60,000 अंकों का स्तर पार कर लिया. आज सेंसेक्स 417 अंकों की बढ़त के साथ 60,260 पर और निफ्टी 119 अंक बढ़कर 17,944.25 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स आज सुबह 93 अंकों की तेजी के साथ 59,938.05 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 43 अंक चढ़कर 17,868 पर खुला. निवेशकों ने आज शुरुआत से ही खरीदारी का रुख बनाए रखा, जिससे दोनों ही सूचकांक पर बढ़त रही. आज के कारोबार में निफ्टी ऑटो को छोड़कर बाकी सभी हरे निशान पर बंद हुए. आज सर्वाधिक तेजी पीएसयू बैंक के शेयरों में देखने को मिली.

निफ्टी पर आज के कारोबार में बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल निफ्टी के टॉप गेनर रहे. जबकि अपोलो, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और सिप्ला टॉप लूजर रहे. वहीं पिछले सत्र यानी मंगलवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 379 अंकों की बढ़त के साथ 59,842 पर  बंद हुआ था. वहीं, 127 अंक बढ़कर 17,825 पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सप्ताह के आखिरी दिन भी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 130 अंक ऊपर, निफ्टी 17700 के पार

शेयर बाजार में शानदार तेजी: 450 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 17500 के पार निकला

शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स में 130 अंकों की बढ़त, निफ्टी भी 17400 के पार

मजबूत शुरूआत के बाद भी लाल निशान पर बंद हुए शेयर बाजार, 50 अंक टूटा सेंसेक्स

शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत, सेंसेक्स में आयी 111 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी लुढ़का

Leave a Reply