पिता ने 3 बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, रेल ट्रेक पर क्षतविक्षत हालत में मिली लाशें

पिता ने 3 बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, रेल ट्रेक पर क्षतविक्षत हालत में मिली लाशें

प्रेषित समय :20:43:16 PM / Wed, Aug 17th, 2022

पलपल संवाददाता, उज्जैन. एमपी के उज्जैन-नागदा रेल ट्रेक पर आज एक पिता रवि पांचाल ने अपनी तीन बेटियों के साथ मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली,  पिता व तीनों बच्चियों के क्षतविक्षत हालत में शव पड़े देख आसपास से गुजर रहे लोग सिहर उठे, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शवों को बटोरकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.

पुलिस के अनुसार गोयला बुजुर्ग उज्जैन क्षेत्र मेें रहन वाले रवि पांचाल उम्र 35 वर्ष आज पूर्वान्ह 11 बजे के लगभग अपनी तीन बेटियां अनामिका उम्र 12 वर्ष, अराध्या 8 वर्ष व अनुष्का 7 वर्ष को स्कूल से लाने के लिए निकला, इसके बाद वह बच्चों को लेकर नई खेड़ी रेलटे्रक पर पहुंच गया, जहां से गुजर रही मालगाड़ी के सामने तीनों बच्चियों के साथ कटकर आत्महत्या कर ली, ट्रेन से कुछ टकराने की आहट मिलते ही चालक अचानक इमरजेंसी ब्रेक मारे और देखा तो ट्रेक पर चार लोगों के शव क्षतविक्षत हालत में पड़े मिले. तीन बेटियों के साथ पिता द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर से लोग स्तब्ध रह गए, वहीं आसपास से गुजर रहे लोग भी रुक गए, जिन्होने देखा तो उनकी आंखे भी नम हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी है कि रवि ने 6 माह पहले ही उज्जैन के इंदिरा नगर में मकान खरीदा था, पुलिस का कहना है कि ऐसी भी खबर है कि रवि के पड़ोस के गांव में रहने वाली किसी महिला से अवैध संबंध रहे, जिसे रवि 15 दिन पहले ही उज्जैन वाले घर में लेकर आ गया था, इस महिला के भी तीन बच्चे है. पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी गई है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उज्जैन: बाबा महाकाल को भस्मारती के दौरान बांधी गई सबसे पहली राखी, लगाया सवा लाख लड्डुओं का भोग

उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में रखे प्लास्टिक और कागज के ढेर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

एमपी के बुदनी और उज्जैन में खुलेंगे मेडिकल कालेज, सीएम स्वेच्छानुदान दौ सौ करोड़ रुपये होगा- केबिनेट मीटिंग में अन्य निर्णय

उज्जैन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने सपत्नीक महाकाल मंदिर में दर्शन किए, सीएम भी साथ थे

उज्जैन में चलता रहा लपटों से घिरा ट्रक, जिंदा जली 13 गायें, बछड़े, तस्करी कर लाए थे मवेशी

Leave a Reply