पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के भाई मोहम्मद मेहमूद का नया मोहल्ला रिपटा स्थित 500 वर्गफीट के आलीशान मकान को आज पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए जमींदोज कर दिया है. मोहम्मद मेहमूद पर भी हत्या का प्रयास, बलवा कर शासकीय कार्य में व्यवधान कर मारपीट व धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज है. 25 लाख रुपए कीमत से निर्मित किए गए मकान को तोडऩे की कार्यवाही से एक बार फिर नया मोहल्ला क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है.
बताया गया है कि जिला प्रशासन की कार्यवाही को लेकर रज्जाक पहलवान के भाई मोहम्मद मेहमूद ने हाईकोर्ट की शरण ली और पिटीशन लगा दी, उक्त पिटीशन को माननीय हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया, इसके बाद आज जिलाप्रशासन, पुलिस व नगर निगम की टीम पहुंच गई और रिपटा नया मोहल्ला स्थित मोहम्मद मेहमूद द्वारा अवैध रुप से 25 लाख रुपए की लागत से दो मंजिला मकान को जमींदोज कर दिया गया, मेहमूद का मकान तोडऩे की खबर से आसपास रहने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया, यहां तक कि कई लोग मौके पर पहुंच गए थे. हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का बदमाश भाई मोहम्मद मेहमूद उम्र 52 वर्ष निवासी नया मोहल्ला के विरूद्ध 3 अपराध (1) थाना बरेला में अपराध क्रमांक 696/91 धारा 364,341,147,148,149, भादवि (2) थाना ओमती में अपराध क्रमांक 429/21 धारा 147, 186, 294, 225, 332, 333, 353, 506, 120बी, 109 भादवि एवं एससी/एसटी एक्ट (3) थाना लार्डगंज मे अपराध क्रमांक 892/21 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के प्रकरण दर्ज हंै. कार्रवाई के दौरान एडीएम शेरसिंह मीणा, एएसपी गोपाल खांडेल, एसडीएम ऋषभ जैन, अपर आयुक्त आरके मिश्रा, उपायुक्त मनोज मिश्रा, सीएसपी अखिलेश गौर, डीएसपी पंकज परमान, ओमती टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव, बेलबाग टीआई प्रियंका केवट, सिविल लाइन टीआई रमेश कौरव, गोहलपुर टीआई विजय तिवारी, खमरिया टीआई निरुपा पांडेय, तहसीलदार श्याम चंदेल, नायब तहसीलदार सुरेश सोनी, आरआई राजेन्द्र सेन, उमाशंकर सोनी, नगर निगम में कार्यपालन यंत्री आरके गुप्ता, भवन अधिकारी मनीष तड़से, क्षेत्रीय भवन अधिकारी पंकज अवस्थी एंव अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर एवं नगर निगम का अतिक्रमण अमला मौजूद था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर RTO के घर पर देर रात EOW का छापा, आय से अधिक सम्पत्ति का मामला, देखें वीडियो
Leave a Reply