रविवार 16 मार्च , 2025

जबलपुर बरगी बांध के 2 गेट और खोले गए, 15 गेट से छोड़ा जा रहा पानी, नर्मदा तटों पर जलस्तर 16 से बढ़कर 30 फीट हुआ

जबलपुर बरगी बांध के 2 गेट और खोले गए, 15 गेट से छोड़ा जा रहा पानी, नर्मदा तटों पर जलस्तर 16 से बढ़कर 30 फीट हुआ

प्रेषित समय :16:40:04 PM / Wed, Aug 17th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के मंडला-डिडौंरी सहित अन्य क्षेत्रों में  लगातार हो रही बारिश के चलते जबलपुर के बरगी बांध का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते आज बांध के दो गेट और खोल दिए गए, जल निकासी की मात्रा बढ़ाकर 1 लाख 48 हजार क्यूसेक कर दी गई है. वहीं दूसरी ओर नर्मदा तटों का जलस्तर 16 से बढ़कर 30 फीट हो गया है.

इस संबंध में रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि आज सुबह 8 बजे बरगी बांध का जल स्तर 422.25 मीटर दर्ज किया गया था. जो बांध के पूर्ण जलभराव स्तर से केवल 0.51 मीटर कम है, बांध में पानी के इनफ्लो ज्यादा होने के चलते आज दोपहर 12 बजे के लगभग दो गेट और खोल दिए गए, 2.03 मीटर से खुले गेट से 1 लाख 48 हजार 393 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बांध के 15 गेट से पानी की निकासी होने से नर्मदा नदी के सभी घाटो का जलस्तर 16 से बढ़कर 30 फीट हो गया है,  उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र में नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्र के रहवासियों से घाटों और डूब क्षेत्र से पर्याप्त दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है. हालांकि बांध के गेट खुलने के साथ ही नर्मदा के ग्वारीघाट, तिलवारा, भेड़ाघाट सहित अन्य घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, पुलिस अधिकारी, होमगार्ड की टीम पहुंच गई जो घाटों पर भ्रमण कर रही है, नर्मदा दर्शन करने के लिए आने वालों को पहले ही रोक दिया गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इस सीजन में आज सोमवार को पहली बार खुलेंगे बरगी बांध के तेरह गेट

नर्मदा के कैचमेंट जिलों में भारी बारिश, उफान पर नदी, बरगी बांध में तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

जबलपुर बरगी बांध की नहर में कार के अंदर मिली लापता इंजीनियर की लाश, 6 माह पहले हुई थी पत्नी की मौत

बरगी बांध का वाटर लेवल 422.55 मीटर के पार, 7 गेट खोले गए, अलर्ट जारी, दो मीटर तक बढ़ेगा नर्मदा का जलस्तर

एमपी का जबलपुर: 3 महीने का राशन लेकर लौट रहे ग्रामीणों से भरी नाव बरगी बांध में डूबी

Leave a Reply