जबलपुर/कटनी. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी स्टेशन के समीप स्थित वाशिंग पिट में गुरूवार 18 अगस्त को बड़ी घटना हो गई. यहां पर वाशिंग पिट में खड़ी एक ट्रन में आग लग गई,. जिससे कई बोगियां जल गई हैं. घटना से हड़कम्प मच गया. आरपीएफ, जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. वहीं रेल प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि कटनी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पीछे वॉशिंग पिट है. यहां खड़ी एक ट्रेन में गुरुवार दोपहर को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते यह आग कई बोगियों तक पहुंच गई. वह धू-धू कर जलने लगे. इस बीच, रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया. कुछ ही घंटों में आग को काबू कर लिया गया. रेलवे आरपीएफ समेत बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में बिलासपुर में अगले दो दिनों में भारी वर्षा का एलर्ट, रेलवे भी सतर्क
रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से जा भिड़ी कार, एक ही परिवार के 3 की मौत, 5 गंभीर
रेलवे के निजीकरण के खिलाफ WCREU ने भरीं हुंकार, कोटा मंडल के अनेक स्टेशनों पर किया प्रदर्शन
रेलवे का बड़ा आदेश, अब स्टेशनों पर इंक्वायरी काउंटर नहीं, सहयोग करेगा यात्रियों की मदद
Leave a Reply