मुंबई के बोरीवली में भरभरा कर गिरी चार मंजिला इमारत, फायर ब्रिगेड की 8 गाडिय़ां मौके पर

मुंबई के बोरीवली में भरभरा कर गिरी चार मंजिला इमारत, फायर ब्रिगेड की 8 गाडिय़ां मौके पर

प्रेषित समय :14:16:05 PM / Fri, Aug 19th, 2022

मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बोरीवली वेस्ट इलाके के साईं बाबा नगर में स्थित एक 4 मंजिला इमारत गीतांजलि बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई. फायर ब्रिगेड की 8 गाडिय़ां मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं. बीएमसी के अनुसार इमारत को जर्जर घोषित किया गया था. इस बिल्डिंग को खाली करा दिया गया था. 

वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार 4-5 लोग मलबे में फंसे होने की आशंका है. बीएमसी ने बताया कि दमकल की आठ गाडिय़ां और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. फायर ब्रिगेड के अनुसार सुबह बिल्डिंग में रहने वालों ने घर खाली कर दिया था. उन्हें अंदाज लग गया था कि हादसा हो सकता है.

गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी मुंबई के ही मुलुंड इलाके में रात 7:45 बजे के करीब नाने पाड़ा स्थित मोती छाया बिल्डिंग में एक घर की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 93 साल के नथालाल शुक्ला और 87 साल की एक महिला आर्किबेन देवशंकर शुक्ला शामिल थीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र के रायगढ़ समुद्र तट पर मिली संदिग्ध नाव के मामले में एटीएस ने दर्ज किया आम्र्स एक्ट का केस

महाराष्ट्र: गोंदिया में रेल हादसा, पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को मारी जोरदार टक्कर, 53 से ज्यादा यात्री घायल

महाराष्ट्र के बीड में भीषण सड़क हादसा, कार और टेंपो की भिड़ंत में 6 की मौत

महाराष्ट्र : शिंदे कैबिनेट में विभागों का हुआ बंटवारा, फडणवीस को गृह और वित्त, सीएम ने शहरी विकास विभाग अपने पास रखा

महाराष्ट्र: सड़क हादसे में शिवसंग्राम पार्टी के पूर्व विधायक विनायक मेटे की मौत

Leave a Reply