रतलाम. रेल यात्रियों की मदद के लिए मंत्रालय बनाया गया रेल मदद एप हैक हो गया. एक यात्री ने ट्रेन कितनी लेट है सवाल किया तो जवाब आया, आपके पिताजी का क्या जा रहा है कितनी भी लेट हो. मामला सामने आने के बाद तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.
रेल मदद नाम के एप पर मंडल से जुड़ी यात्री ट्रेन के देरी से आने या अन्य प्रकार के सवाल- जवाब देने के लिए परिचालन विभाग के तीन कर्मचारी नियुक्त कर रखे हंै. रेल अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार सुबह गोल्डन टेंपल मेल एक्सप्रेस के बारे में किसी यात्री ने रेल मदद एप पर सवाल किया कि यह ट्रेन कितनी देरी से आएगी. रेल अधिकारियों के अनुसार यात्री को जो जवाब मिला उसको पढ़कर वो हैरान रह गया. यात्री को जवाब मिला कि आपके पिताजी का क्या जा रहा है, कितनी भी देरी से आए.
तीन कर्मचारियों को निलंबित किया
मामला सामने तब आया, जब यात्री ने मिले जवाब को रेल मंत्रालय को ट्वीट कर दिया. इसके बाद हड़कंप मच गया. ट्वीट को रेल मंडल को भेजा गया, इसके बाद तीन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. हालांकि कर्मचारियों ने अधिकारियों को जो पक्ष रखा है, उसके अनुसार उनका कहना है कि एप हैक हुआ है और उन्होंने जवाब नहीं दिया है. जांच की जा रही
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वॉशिंग पिट में खड़ी ट्रेन में लगी आग, कई बोगियों को पहुंचा नुकसान
13 दिन तक 62 ट्रेनें रहेंगी रद्द, 21 से 29 अगस्त तक यातायात रहेगा बाधित, बढ़ेगी यात्रियों की परेशानी
पिता ने 3 बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, रेल ट्रेक पर क्षतविक्षत हालत में मिली लाशें
ताज एक्सप्रेस में बम की खबर से मचा हड़कंप, मथुरा स्टेशन पर दो घंटे खड़ी रही ट्रेन
Leave a Reply