अभिमनोजः शिवराज बोले- अबकी बार 200 पार! मुश्किल जरूर, पर नामुमकिन नहीं?

अभिमनोजः शिवराज बोले- अबकी बार 200 पार! मुश्किल जरूर, पर नामुमकिन नहीं?

प्रेषित समय :08:14:35 AM / Mon, Aug 22nd, 2022

नजरिया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सियासी उठापटक और अच्छे बुरे चुनावी नतीजों को नजरअंदाज करते हुए लगातार सक्रिय रहते हैं, यही वजह है कि उनकी सत्ता का सियासी समीकरण मजबूत है!

अगले वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं और सीएम शिवराज सिंह चौहान इसे लेकर सक्रिय हो गए हैं, उन्होंने लक्ष्य का ऐलान भी किया है- अबकी बार 200 पार?

यकीनन, पहली नजर में यह मुश्किल लग सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं है, कारण?

पिछले विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद बीजेपी, कांग्रेस की टक्कर में खड़ी थी और सियासी जोड़तोड़ करके सत्ता हासिल की, तो उस पर जनता की मुहर भी लगवा दी!

खबरें हैं कि.... विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर मध्य प्रदेश में बीजेपी की बैठकों का दौर जारी हैं, इसी क्रम में भोपाल के बीजेपी मुख्यालय की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा नारा दिया- अबकी बार 200 पार?

इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित संगठन के अनेक बड़े नेता मौजूद थे.

खबरों की मानें तो सीएम शिवराज ने निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर कहा कि.... हार गए तो जीतने की तैयारी शुरू कर दो, गिरो, कपड़े झाड़ो और चल दो, क्योंकि हार से मन पर असर नहीं पड़ना चाहिए, आगे बढ़ना चाहिए!

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि- मैं सबसे दो टूक कहना चाहता हूं कि जिसने पार्टी के फैसले को नहीं माना, उसे भुगतना होगा.

इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि- संभलकर बयानबाजी करें, गलत बयानबाजी से पार्टी की किरकिरी होती है?

सियासी सयानों का मानना है कि यदि यही सियासी सक्रियता बनी रही, तो दो सौ पार हो न हो, एमपी में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत जरूर मिल सकता है!

कौन बनेगा प्रधानमंत्री? सवाल आसान, जवाब मुश्किल!
https://palpalindia.com/2022/08/21/delhi-Who-become-Prime-Minister-Lok-Sabha-elections-modi-Yogi-Rahul-Gandhi-Nitish-Kumar-Mamta-Banerjee-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः एकतरफा छापों के चलते, राजनीतिक रंग में डूबी विश्वसनीयता?

अभिमनोजः सीएम भूपेश बघेल की चुनौती.... नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद बोलो, राष्ट्रभक्ति प्रमाण पत्र कांग्रेस देगी?

अभिमनोजः नीतीश कुमार को सतर्क रहने की, तो तेजस्वी यादव को सियासी धैर्य की जरूरत है?

अभिमनोजः उद्धव ठाकरे बोले..... बताओ, बेघर कहां फहराएं तिरंगा?

अभिमनोजः हमर तिरंगा अभियान! सीएम भूपेश बघेल का हर बार कुछ अलग अंदाज होता है?

Leave a Reply