पटना में शिक्षक कैंडिडेट्स पर पुलिस लाठीचार्ज, हाथ में तिरंगे के बावजूद एडीएम बरसाते रहे लाठियां

पटना में शिक्षक कैंडिडेट्स पर पुलिस लाठीचार्ज, हाथ में तिरंगे के बावजूद एडीएम बरसाते रहे लाठियां

प्रेषित समय :15:43:12 PM / Mon, Aug 22nd, 2022

पटना. बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को पुलिस ने बेरोजगार शिक्षक कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज कर दिया. पटना के एडीएम केके सिंह ने तिरंगा लिए एक प्रदर्शनकारी पर जमकर लाठी बरसाई. इतनी लाठियां मारी कि उसका खून बहने लगा. बाद में एक पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी से तिरंगा छीन लिया.

नियुक्ति को लेकर किया जा रहा था प्रोटेस्ट

करीब 5 हजार सीटीईटी और बीटीईटी पास कैंडिडेट डाकबंग्ला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया. ये कैंडिडेट्स सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे थे. भारी संख्या में पुलिस फोर्स और वाटर कैनन तैनाथ थी. ये कैंडिडेट बिहार के नए शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. सीटीईटी, बीटीईटी पास इन कैंडिडेट्स की मांग थी कि प्राथमिक विज्ञप्ति जारी की जाए.

प्रदर्शनकारी बोले- हम मेरिट लिस्ट में, सरकार सुनती नहीं

2019 के एसटीईटी परीक्षा में पास शिक्षक कैंडिडेट्स का कहना है कि हम लोग मेरिट लिस्ट वाले हैं और अभी तक हम लोगों की समस्या सरकार ने नहीं सुलझाई है. नई सरकार बनने के बाद आज हम लोग राजभवन मार्च करने निकले थे, लेकिन पुलिस ने रोक दिया. बावजूद इसके सड़क पर खड़े होकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार में एसटीईटी परीक्षा 8 साल बाद हुई थी. नोटिफिकेशन 2019 में जारी किया गया. जनवरी 2020 में ऑफलाइन मोड में परीक्षा हुई, लेकिन 2-3 सेंटरों पर फर्जीवाड़े की बात सामने आने पर उसे रद्द कर दिया गया. दोबारा परीक्षा सितंबर 2020 में हुई. तब ये ऑनलाइन हुई थी.

3 साल से नियुक्ति का इंतजार, लगातार प्रदर्शन की चेतावनी

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तीन साल से अपॉइंटमेंट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. शिक्षा विभाग हमारी मांग को अनसुनी करता आया है. नई सरकार बनने के बाद हम लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. समस्या जब तक नहीं सुलझेगी, हम लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नोएडा की गालीबाज महिला गिरफ्तार, सोसाइटी के गार्ड ने गेट देर से खोला, तो बिहारियों का नाम लेकर दी थी गालियां

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के समय अत्याधिक भीड़ में दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत

लगातार बॉयफ्रेंड बदलने वाली लड़की की तरह हैं बिहार की सत्ता : कैलाश विजयवर्गीय

बिहार के बांका में पूरा पुलिस थाना ही निकला फर्जी, महिला दरोगा सहित दो गिरफ्तार

बिहार में 31 विधायकों ने ली मंत्रीपद की शपथ, सीएम नीतीश कुमार ने किया विभागों का बंटवारा

Leave a Reply