आप बोली- दिल्ली सरकार गिराने हमारे विधायकों को बीजेपी ने 5-5 करोड़ का ऑफर दिया गया है, वीडियो भी जारी करेंगे

आप बोली- दिल्ली सरकार गिराने हमारे विधायकों को बीजेपी ने 5-5 करोड़ का ऑफर दिया गया है, वीडियो भी जारी करेंगे

प्रेषित समय :15:56:20 PM / Tue, Aug 23rd, 2022

नई दिल्ली. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई छापे के बाद आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर हमलावर है. मंगलवार को आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि भाजपा के लोग उनके विधायकों को 5-5 करोड़ रुपए का ऑफर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस सफल नहीं हो पाया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे पास इसका वीडियो भी हमारे पास है और वक्त आने पर इसे रिलीज करेंगे. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के घर पर इसलिए छापे पड़े, क्योंकि दिल्ली में ये लोग सरकार गिराना चाहते थे.

केजरीवाल ने भी ऑपरेशन लोटस फेल होने का दावा किया था

सोमवार को गुजरात में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि भाजपा हमारे नेताओं को खरीदने की कोशिश में लगी है, मगर ऑपरेशन लोटस फेल हो गया. उन्होंने कहा कि सीबीआई-ईडी भ्रष्टाचार की जांच नहीं बल्कि सरकार गिराने के लिए रेड करती है. महाराष्ट्र-कर्नाटक और मध्य प्रदेश की तरह दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार गिराना चाहती है.

सिसोदिया बोले- बीजेपी से संदेश आया, ष्टरू बनाएंगे आप तोड़ दो

इधर, सीबीआई रेड के बाद मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी. सिसोदिया ने लिखा- भाजपा से संदेश आया है कि आप को तोड़ दो और यहां आ जाओ. यहां सारे केस भी खत्म हो जाएगा और दिल्ली के तुमको मुख्यमंत्री भी बनाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान से शरणार्थी बनकर आया और ले ली भारत की नागरिकता, दिल्ली में रहकर करने लगा जासूसी

दिल्ली में प्रेशर हॉर्न और मोडिफाइड साइलेंसर लगवाना अब पड़ेगा महंगा, ट्रैफिक पुलिस लगाएगी जुर्माना

फिर दिल्ली लौटेंगे किसान, रोकने के लिए पुलिस ने राजधानी के बॉर्डरों पर शुरू किए इंतजाम, टिकैत हिरासत में

अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को दिल्ली कोर्ट ने मानहानि के मामले में किया बरी

नियमों में नहीं हुआ कोई बदलाव नहीं: दिल्ली, उधमपुर या जम्मू से मतदान कर सकेंगे प्रवासी कश्मीरी

Leave a Reply