उतार-चढ़ाव के बीच शेयर मार्केट ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 257 अंक उछला, निफ्टी 17,577 पर बंद

उतार-चढ़ाव के बीच शेयर मार्केट ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 257 अंक उछला, निफ्टी 17,577 पर बंद

प्रेषित समय :16:16:57 PM / Tue, Aug 23rd, 2022

नई दिल्ली. कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 257.43 अंकों (0.44 फीसदी) की बढ़त के साथ 59,031.30 पर, जबकि निफ्टी 86.80 अंकों (0.50) की बढ़त के साथ 17,577.50 पर बंद हुआ. आज शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी लेकिन दिन का कारोबार बढ़ते-बढ़ते बाजार ने बढ़त बना ली.

मार्केट ओपनिंग की बात करें तो सेंसेक्स ने 340 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की थी. वहीं. निफ्टी की शुरुआत भी सहमी हुई थी. इसने करीब 89 अंकों की गिरावट के साथ कर कारोबार शुरू किया था. हालांकि, कारोबार बढऩे के साथ तेजडिय़ों ने बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर ली.

इन सेक्टर्स ने दिखाया दम

आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक व आईटी के शेयरों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. पीएसयू बैंक इंडेक्स आज करीब 2.34 फीसदी उछला. वहीं, प्राइवेट बैंक के शेयरों में 1.13 फीसदी की तेजी आई. इसके अलावा ऑटो, मेटल व ऑयल एंड गैस के शेयरों में 1-1 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली.

टॉप गेनर और लूजर

आज के कारोबार में निफ्टी पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर, बजाज फिनसर्व, टाइटन और टाटा स्टील टॉप गेनर रहे. वहीं. इन्फोसिस, टीसीएस, डीवी लैब, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और एचसीएल टेक को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा.

पिछले 2 सत्रों से टूटकर बंद हो रहा था बाजार

सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 872.28 अंक यानी 1.46 फीसदी टूटकर 58,773.87 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 267.75 अंक यानी 1.51 फीसदी गिरकर 17,490.70 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी सेंसेक्स 651.85 अंक या 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 59,646.15 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 198.05 अंक या 1.10 फीसदी गिरकर 17,758.45 पर बंद हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में मामूली तेजी, 17950 के पार बंद हुआ निफ्टी

दिन भर सपाट रहा शेयर मार्केट, सेंसेक्स 35 अंक लुढ़ककर बंद तो निफ्टी थोड़ा उछला

शेयर मार्केट में मामूली तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी उतार-चढ़ाव के बाद हरें निशान में बंद, इन शेयर्स ने दिया शानदार रिटर्न

शेयर मार्केट में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 21 अंक बढ़कर 58,136 पर हुआ बंद, निफ्टी में हल्का उछाल

शेयर मार्केट में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 545 अंक चढ़ा, 15 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ निफ्टी

Leave a Reply