एमपी में रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर ममता पाठक ने की 53.70 लाख रुपए की धोखाधड़ी, आईएएस सलीना सिंह ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज

एमपी में रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर ममता पाठक ने की 53.70 लाख रुपए की धोखाधड़ी, आईएएस सलीना सिंह ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज

प्रेषित समय :18:52:36 PM / Thu, Aug 25th, 2022

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश की रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सलीनासिंह की रिपोर्ट पर महिला बाल विकास विभाग की सेवानिवृत डिप्टी डायरेक्टर ममता पाठक के खिलाफ 53 लाख 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर किया गया है. सलीनासिंह ने आरोप लगाया है कि ममता पाठक ने उनके स्वर्गीय पति रिटायर्ड आईएएस एमके सिंह को अपना पति बताकर उनके बैंक खाते से 53 लाख 70 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए है. कोलार थाना पुलिस ने देर रात ममता पाठक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

बताया गया है कि सलीनासिंह एडिशनल चीफ सेकेटरी के पद से सेवानिवृत हुई है. वे इन दिनों भोपाल की अरेरा कालोनी में रहती है. उन्होने 15 जून 2022 को कोलारा थाना में लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाए कि ममता पाठक उनके पति एमकेसिंह की संपत्ति हड़पना चाहती है. इसके लिए ममता पाठक ने दो आधार कार्ड बनवा रखे है, दोनों कार्ड 19 फरवरी 2021 को बनवाए गए, जिनमें अलग अलग पता लिखवाया गया. एक आधार में खुद को महेश कुमारसिंह की पत्नी बताया गया, जो फर्जी तरीके से बनवाया गया है. सलीनासिंह ने आरोप लगाया कि उनके पति एमकेसिंह का 14 मार्च 2022 को निधन हो गया, इसके बाद ममता पाठक ने फर्जी आधार व अन्य फर्जी दस्तावेजों के आधार मृत्यु प्रमाण पत्र भी निकाल लिया. सलीनासिंह ने ममता पाठक पर यह भी आरोप लगाए है कि ममता पाठक ने फर्जी वसीयतनामा तैयार किया. जिसमें खुद को ममता पाठक उम्र 60 वर्ष पिता स्वर्गीय सिद्धगोपाल पाठक बताया. वसीयतनाका का स्टाम्प पेपर भी 8 अक्टूबर 2021 को रात दस बजे प्राप्त किया गया, लेकिन इसका रजिस्टे्रेशन 23 मार्च 2022 को कराया गया. जबकि एमकेसिंह का निधन 14 मार्च 2022 को हुआ है. ऐसे में आधार व वसीयतनामा दोनों ही फर्जी है. सलीना सिंह ने यह भी बताया कि एमकेसिंह का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था. उनकी याददाश्त भी कमजोर हो गई थी, शराब पीने के कारण हाई बीपी, शुगर व लीवर सिरोसिस बीमारियों से पीडि़त हो गए थे. कुछ दिन बाद उन्हे केंसर हो गया था. लगातार बीमारियों के चलते मानसिक रुप से अक्षम हो गए थे, इस बात फायदा ममता पाठक ने उठाया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश : पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने सड़क पर ही पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

मध्यप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक की राजस्थान में हुई गैंगवार में मौत..!

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता

मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने

Leave a Reply