दिल्ली. देश के जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में भूकंप झटके महसूस किए गये. जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के कटरा से 62 किमी दूर आज तड़के करीब 3:28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. पिछले तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर में यह 7वीं बार है, जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
वहीं महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 171 किमी दूर आज तड़के करीब 2:21 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 3.9 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. वहीं गुरुवार को भी एनसीएस ने बताया था कि कोल्हापुर में सुबह 12:05 बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी.
इसके अलावा अफगानिस्तान के काबुल से 164 किमी दूर आज तड़के करीब 2:55 बजे 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी गहराई जमीन से 80 किमी नीचे थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार रात 11:04 बजे भी जम्मू-कश्मीर के कटरा में 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र 33.20 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.56 डिग्री पूर्व देशांतर में जमीन से 5 किमी की गहराई में था.
पहला भूकंप का झटका मंगलवार सुबह 2:20 बजे कटरा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व में महसूस किया गया, जिसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी, इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 थी. 2.6 तीव्रता का दूसरा भूकंप जम्मू क्षेत्र के डोडा से 9.5 किमी उत्तर पूर्व में 3:21 बजे आया. 2.8 तीव्रता का तीसरा भूकंप जम्मू क्षेत्र के उधमपुर से 29 किलोमीटर पूर्व में मंगलवार तड़के 3:44 बजे आया. 2.9 तीव्रता का चौथा भूकंप उधमपुर से 26 किमी दक्षिण पूर्व में बुधवार सुबह 8:03 बजे आया. बुधवार रात और गुरुवार सुबह भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के 2 झटके महसूस किए गए. इसके बाद 7वां झटका शुक्रवार तड़के महसूस किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात के द्वारका में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता
बिहार में महसूस हुए भूकंप के झटके, नेपाल के काठमांडू में रहा भूकंप का केंद्र
छत्तीसगढ़ में भूकंप, 4.6 तीव्रता से बैकुंठपुर में लगे झटके, 5 मजदूर घायल, 3 बिलासपुर रेफर
Leave a Reply