बैकुंठपुर/कोरिया. छत्तीसगढ़ के कोरिया में गुरुवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी क्षमता 4.6 थी. इस लिहाज से यह अब तक छत्तीसगढ़ के किसी हिस्से में सबसे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप के झटके हैं. भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर में जमीन से 16 किमी अंदर बताया जा रहा है. महज दो सेकेंड के लिए झटका महसूस हुआ. इसके चलते चरचा अंडरग्राउंड माइंस में गोफ गिरने से 5 मजदूर घायल हो गए. इनमें से 3 को बिलासपुर रेफर किया गया है. जबकि 2 स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं. 18 दिन में यहां दूसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं.
जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब चरचा कालरी क्षेत्र में रात 12.58 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. महज 2 सेकेंड के लिए आए इस झटके का पता ज्यादातर लोगों को नहीं चला. झटकों की वजह से चरचा अंडर ग्राउंड कोल माइंस में गोफ गिर गया. इस दौरान 15 मजदूर काम कर रहे थे. भागते समय 5 मजदूर घायल हो गए. इनमें से तीन मजदूरों को अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है. इस दौरान माइंस में एक दर्जन से ज्यादा श्रमिक काम कर रहे थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस श्रेणी के भूकंप से क्षति का अंदेशा रहता है.
जुलाई में दूसरी बैकुंठपुर में डोली धरती
जुलाई में दूसरी बार बैकुंठपुर में भूकंप के झटके महससू किए गए. इससे पहले 11 जुलाई को 4.3 तीव्रता का झटका आया था. उस समय जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. तब भी दो सेकेंड के लिए ही झटके लगे थे और केंद्र बैकुंठपुर से पश्चिम-उत्तर दिशा में 16 किमी दूर और जमीन से 10 किमी अंदर था. इससे पहले 16 मार्च को भी अंबिकापुर संभाग में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. तब रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के भूकंप मापा गया था.
इस बार ज्यादा तीव्रता के झटके
छत्तीसगढ़ में भूकंपीय गतिविधि की जो दर है, वह बहुत कम है. वजह ये है कि छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्से में भूगर्भ में बेहद सख्त आग्नेय चट्टानें हैं. केवल उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से भूगर्भीय संरचना के कारण संवेदनशील हैं. यहां 2-3 तीव्रता वाले भूकंप आते रहे हैं. इस बार चेतावनी वाली बात यह है कि दूसरी बार 4 तीव्रता से ऊपर का भूकंप आया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में एक अगस्त से हट सकती है स्थानांतरण पर रोक, 15 अगस्त तक लिए जाएंगे आवेदन
अब गोमूत्र भी खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार, हरेली के दिन से होगी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत
छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: शिवनाथ नदी में कार समेत चार लोग गिरे, रेस्क्यू आपरेशन शुरू
Leave a Reply