J&K के 5 पूर्व विधायकों ने भी दिया कांग्रेस से इस्तीफा, गुलाम नबी के समर्थन में खुलकर आए

J&K के 5 पूर्व विधायकों ने भी दिया कांग्रेस से इस्तीफा, गुलाम नबी के समर्थन में खुलकर आए

प्रेषित समय :16:56:35 PM / Fri, Aug 26th, 2022

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को लगातार झटके मिल रहे हैं. उनके समर्थन में कांग्रेस के 5 पूर्व विधायकों ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. इनमें से कुछ पिछली सरकार में मंत्री भी रहे थे. शुक्रवार कांग्रेस विधायक जी. एम. सरूरी, हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी और चौधरी मोहम्मद अकरम ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया. ये सभी 2014 यानी अंतिम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत कर विधायक बने थे. जम्मू-कश्मीर के पीसीसी अध्यक्ष जी. एम. सरूरी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद साहब ने जो फैसला लिया है और उनके समर्थन में हम 5 विधायकों ने इस्तीफा दिया है.

इन 5 पूर्व विधायकों और मंत्रियों के साथ-साथ पूर्व मंत्री आरएस चिब, पूर्व मंत्री जुगल किशोर शर्मा और महासचिव अश्विनी हांडा ने भी इस्तीफा दे दिया है. उधर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि ये कांग्रेस को अपनी कमजोरियों को देखने का समय है. क्यों आज इतने बड़े नेता कांग्रेस छोड़ कर गए? इस पर विचार करने के बजाय कांग्रेस एक ही बात कर रही है कि उन्होंने धोखा दिया है. मैंने जो-जो बातें कही थी उन सब पर गुलाम नबी आज़ाद साहब ने मुहर लगा दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सेना ने नाकाम की घुसपैठ की बड़ी कोशिश, तीन आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले ही बिखरा विपक्ष, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दिया झटका

जम्मू-कश्मीर: पेड़ से लटका मिला बीजेपी नेता का शव, 3 दिन से थे लापता

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय जवानों ने नाकाम की घुसपैठ की साजिश, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने नाकाम किए आतंकवादियों के मंसूबे, बरामद की 12 किग्रा आईईडी

Leave a Reply