दिल्ली. भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी के कमलकोट सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस के अनुसार सेना और बारामूला पुलिस ने उरी के कमलकोट सेक्टर में मदियान नानक चौकी के पास 3 घुसपैठियों को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार घुसपैठ की कोशिश हो रही है लेकिन सेना और पुलिस की मुस्तैदी के कारण घुसपैठ को नाकाम कर दिया जा रहा है.
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में मदियान नानक चौकी के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि सेना और बारामूला पुलिस ने उरी के कमलकोट सेक्टर में मदियान नानक चौकी के पास तीन घुसपैठियों को मार गिराया. आगे और विवरण साझा किए जाएंगे.
पिछले तीन दिनों में घाटी में घुसपैठ की यह चौथी कोशिश थी. 23 अगस्त की रात को अख्नूर सेक्टर के पलानवाला में सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. सेना ने ट्वीट कर बताया था कि उस समय तक पिछले 72 घंटे में यह घुसपैठ की तीसरी घटना थी.
इससे पहले झांगर और लाम इलाकों में 21 और 22 अगस्त को घुसपैठ की लगातार दो कोशिशें की गईं, जिसमें दो आतंकवादी मारे गये. सेना की 80 इंफैट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर कपिल राणा ने कहा था कि इस घटना में आतंकियों के एक कुख्यात गाइड को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस गाइड को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा समूह का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर: पेड़ से लटका मिला बीजेपी नेता का शव, 3 दिन से थे लापता
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय जवानों ने नाकाम की घुसपैठ की साजिश, दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने नाकाम किए आतंकवादियों के मंसूबे, बरामद की 12 किग्रा आईईडी
जम्मू-कश्मीर में बडगाम ग्रेनेड हमले में शामिल रहे लश्कर-ए-तैयबा के दो हाईब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में दो कश्मीरी पंडितों पर आतंकियों ने किया हमला, एक की मौत, दूसरा घायल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में खाई में बस गिरने से आईटीबीपी के 7 जवानों की मौत, 30 घायल
Leave a Reply