दुबई. भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबले का इंतजार खत्म हो गया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 10 महीने के लंबे अंतराल के बाद दोनों टीमें आमने-सामने हैं.
महा मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
पाकिस्तान- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शहनवाज दहानी.
इस मैच में पाकिस्तान की टीम काली पट्टी पहनकर उतरी हैं. दरअसल पाकिस्तान भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. इसमें हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बाढ़ पीडि़तों के सपोर्ट के लिए पाकिस्तानी टीम ने यह फैसला लिया है. इसकी जानकारी टीम के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
हर फॉर्मेट में 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले इंडियन
यह विराट कोहली का 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच होगा. अगर कोहली आज खेलते हैं तो वह भारत के पहले खिलाड़ी बनेंगे, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेले हैं. यह उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं. न्यूजीलैंड के रॉस टेलर पहले खिलाड़ी हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एशिया कप 2022 की छठी टीम का हुआ चयन, अब जानिए टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
लक्ष्मण होंगे एशिया कप में अंतरिम कोच, राहुल द्रविड़ के कोरोना निगेटिव होने तक मिली जिम्मेदारी
एशिया कप से पहले पाक टीम को बड़ा झटका, शाहीन अफरीदी हुए चोटिल, टूर्नामेंट से बाहर
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, विराट कोहली, केएल राहुल की हुई वापसी
बीसीसीआई ने किया एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह बाहर
Leave a Reply