बीसीसीआई ने किया एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह बाहर

बीसीसीआई ने किया एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह बाहर

प्रेषित समय :21:41:33 PM / Mon, Aug 8th, 2022

दिल्ली. बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा को टीम को कप्तान बनाया गया है. वहीं केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है.

एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच यूएई में किया जाएगा. टूर्नामेंट का आरंभ अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले के साथ होगी. भारतीय टीम इसमें अपने अभियान का आगाज 28 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी.

बीसीसीआई ने ट्वीट करके ये भी बताया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण आगामी टूर्नामेंट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. इस टूर्नामेंट के लिए तीन खिलाड़ियों को बैक-अप के रूप में रखा गया है, ये खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल हैं.  

टीम इंडिया में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान   को शामिल किया गया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बर्मिंघम में बीसीसीआई ने जीती बोली, 2025 का महिला वर्ल्ड कप भारत में होगा

आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर शेष क्रिकेट मैच की तैयारी, सरकार ने बीसीसीआई को भेजा प्रस्ताव

बीसीसीआई का ऐलान: इंग्लैंड सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह होंगे टीम इंडिया के कप्तान

बीसीसीआई का स्पष्टीकरण: सौरव गांगुली नहीं छोड़ रहे हैं अध्यक्ष का पद, दादा के ट्विट से उठी थी खबरें

बीसीसीआई ने किया आईपीएल प्लेऑफ और फाइनल की तारीखों का ऐलान, 100 फीसदी दर्शकों की रहेगी मौजूदगी

Leave a Reply