धड़ाम हुआ शेयर बाजार: सेंसेक्स में 861 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी टूटा

धड़ाम हुआ शेयर बाजार: सेंसेक्स में 861 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी टूटा

प्रेषित समय :16:04:37 PM / Mon, Aug 29th, 2022

दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 861 अंक लुढ़ककर 57,973 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 246 अंक टूटकर 17,313 पर बंद हुआ. आज एफएमजीसी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर के शेयरों ने खराब प्रदर्शन किया.

आज बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली. लार्जकैप, मिडकैप और स्मालकैप हर सेग्मेंट में कमजोरी नजर आई है. बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और आईटी इंडेक्स निफ्टी पर 1.5 से 3.5 प्रतिशत कमजोर हुए हैं. अन्य सेक्टर में भी बिकवाली रही है. हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

शेयर बाजार की इस गिरावट से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2.2 लाख करोड़ घट गया है. शुक्रवार को बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 2,76,96,111.60 करोड़ पर बंद हुआ था. जबकि आज यह 2,74,80,920.79 करोड़ पर बंद हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नहीं रहे शेयर कारोबार के निवेशक और विशेषज्ञ राकेश झुनझुनवाला, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन

यूपी में आईटी टीम की लखनऊ सहित कई शहरों में छापेमारी, रियल स्टेट कारोबारी से जुड़ा है मामला

बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम बोले, देश में कारोबारी माहौल को बढ़ावा दें

साहेब की स्मृति कमजोर हो रही है? कारोबारी करण-अर्जुन के अलावा सब भूल गए? देश को केंद्रीय बादाम मंत्री चाहिए!

सुप्रीम कोर्ट ने दिए जीएसटीएन पोर्टल दो महीने के लिए खुला रखने के निर्देश, कारोबारियों को मिलेगी राहत

Leave a Reply