दिल्ली. अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. इसी के साथ एशिया के वे पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें दुनिया के अमीरों में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. अभी तक भारत के दिग्गज उद्योगपति और रिलायंस के प्रमुख मुकेश अंबानी और चीन के जैक मा भी इस स्थान पर नहीं पहुंच पाए हैं.
गौतम अडानी की कुल संपत्ति अब 137.4 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. इसी के साथ उन्होंने ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में पहले से तीसरे स्थान पर काबिज फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को नीचे धकेल दिया है और खुद इस स्थान पर पहुंच गए हैं. अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी से ऊपर केवल इलॉन मस्क और जेफ बेजोस ही बचे हैं. इलॉन मस्क टेस्ला के सीईओ हैं, जबकि जेफ बेजोस अमेजन से जुड़े हैं. मस्क और बेजोस दोनों अमेरिका से हैं.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में पहले स्थान पर टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क हैं जो 251 अरब डॉलर के मालिक हैं. मस्क अभी हाल में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर खरीदने और बाद में डील से मुकरने पर चर्चा में आए थे. ट्विटर के साथ मस्क की अदावत पुरानी मानी जाती है. एलन मस्क का बायोडाटा या विकी रिकॉर्ड देखें तो एक से एक उपलब्धियां उनके नाम से जाहिर हैं. वे स्पेसएक्स के फाउंडर, सीईओ और चीफ इंजीनियर हैं. टेस्ला के प्रोडक्ट आर्किटेक्ट हैं.
दूसरे स्थान पर अमेजन के जेफ बेजोस हैं, जिनकी कुल संपत्ति 153 अरब डॉलर है. वे अमेरिका से आते हैं और स्पेस से लेकर ऑनलाइन कॉमर्स का कारोबार करते हैं. पिछले एक दिन में उनकी संपत्ति में 981 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है. इसके बावजूद वे दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
भारत के गौतम अडानी 137 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. पिछले एक दिन का हिसाब देखें तो उनकी नेट वर्थ में 1.12 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. इसी के साथ वे बर्नार्ड अर्नाल्ट को चौथे स्थान पर पहुंचाते हुए खुद तीसरे नंबर पर आ गए हैं. खास बात ये है कि गौतम अडानी एशिया के तीसरे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने ब्लूमबर्ग की लिस्ट में तीसरी जगह पाई है.
अमीरों की लिस्ट में चौथे स्थान पर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं. बर्नार्ड अर्नाल्ट फैशन की मशहूर कंपनी लुई विटॉन के मालिक हैं. अर्नाल्ट के पास कुल 136 अरब डॉलर की संपत्ति है. पिछले एक दिन में उनकी नेट वर्थ में 1.37 अरब डॉलर की कमी हुई है, जिसके चलते उनका स्थान नीचे खिसक गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दुनिया के टॉप टेन अरबपतियों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंचे गौतम अडानी, बिल गेट्स को छोड़ा पीछे
गौतम अडानी बने दुनिया के टॉप 5 धनाढ्य बिजनेसमैन, मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर
गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी और मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ा, दुनिया के टॉप 10 रईसों में शामिल
गौतम अडानी की दौलत एक झटके में घटी, चीन के इस अरबपति ने पछाड़ा
मुकेश अंबानी से ज्यादा अमीर हुए गौतम अडानी, मार्क जुकरबर्ग दोनों भारतीय उद्योगपतियों से पिछड़े
Leave a Reply