नई दिल्ली. देश के दूसरे सबसे दौलतमंद अरबपति गौतम अडानी की दौलत और रैंकिंग झटके में घट गई है. अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी की दौलत में 1.53 बिलियन डॉलर की कमी आई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की दौलत 76.3 बिलियन डॉलर के स्तर पर है. यही नहीं, गौतम अडानी की रैंकिंग में भी एक अंक की गिरावट आई है. गौतम अडानी दुनिया के 14वें सबसे दौलतमंद अरबपति बने हुए हैं. अब तक वह दुनिया के 13वें सबसे दौलतमंद अरबपति थे.
चीन के अरबपति ने पछाड़ा
गौतम अडानी को चीन के अरबपति झोंग शान्शान ने पछाड़ा है. झोंग शान्शान की दौलत 77.5 बिलियन डॉलर है और वह 13वें सबसे अमीर अरबपति हैं. चीन के अरबपति झोंग शान्शान बोतल बंद पानी का कारोबार करते हैं. ये चीन में बोतल बंद पानी मार्केट में लीडिंग कंपनी है. अगर मुकेश अंबानी की बात करें तो वे दुनिया के 12वें सबसे अमीर अरबपति हैं. वर्तमान में मुकेश अंबानी की दौलत 87.1 बिलियन डॉलर है. मुकेश अंबानी अब भी एशिया के सबसे अमीर अरबपति बने हुए हैं.
अजीम प्रेमजी और जैक मा का अंतर
इस बीच, अलीबाबा समूह के फाउंडर जैक मा और विप्रो समूह के अजीम प्रेमजी के बीच दौलत का अंतर बेहद कम हो गया है. जैक मा की दौलत 38.7 बिलियन डॉलर है और वह 32वें सबसे अमीर अरबपति हैं. विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी 38.3 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ 33वें सबसे अमीर अरबपति हैं.
अब ट्रैवल बिजनेस में भी उतरने जा रहे हैं गौतम अडानी
गौतम अडानी एक बार फिर एशिया के दूसरे सबसे बड़े अरबपति बने
गौतम अडानी को लगा जोर का झटका, हजारों करोड़ वाले तीन विदेशी फंड्स के खाते किये गये फ्रीज
एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बने गौतम अडानी, मुकेश अंबानी टॉप पर काबिज
राहुल गांधी ने कारोबारी गौतम अडानी की संपत्ति में हुई बढ़ोतरी पर कसा तंज, ट्विट कर पूछा ये सवाल
Leave a Reply