दिल्ली. हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान निजाकत खान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आज भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है. हार्दिक पांड्या को वर्कलोड के कारण आराम दिया गया है, उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया है. वहीं हॉन्ग कॉन्ग की टीम पहली बार एशिया कप के मुख्य मुकाबले में खेलने उतरी है.
गौरतलब है कि भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. अफगानिस्तान पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुका है, जबकि भारत एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने एक मैच जीता है. पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की जीत का खाता नहीं खुला है.
भारत की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है.
वहीं हॉन्ग कॉन्ग की प्लेइंग इलेवन में निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर को शामिल किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एशिया कप 2022 की छठी टीम का हुआ चयन, अब जानिए टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
लक्ष्मण होंगे एशिया कप में अंतरिम कोच, राहुल द्रविड़ के कोरोना निगेटिव होने तक मिली जिम्मेदारी
एशिया कप से पहले पाक टीम को बड़ा झटका, शाहीन अफरीदी हुए चोटिल, टूर्नामेंट से बाहर
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, विराट कोहली, केएल राहुल की हुई वापसी
बीसीसीआई ने किया एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह बाहर
Leave a Reply