दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने कर लिया है. वे पुरुष क्रिकेट में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले पुरुष बल्लेबाज बन गए हैं. एशिया कप के एक मुकाबले में भारतीय कप्तान ने यह रिकॉर्ड बनाया. एक रन बनाते ही उन्होंने यह कारनामा कर दिया. वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज पहले से हैं.
एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में हांगकांग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी. टीम यदि आज का मैच लेती है, तो सुपर-4 में भी पहुंच जाएगी. टीम ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. हार्दिक पंड्या की जगह ऋषभ पंत खेल रहे हैं. पांड्या को आराम दिया गया है.
रोहित शर्मा ने इस मुकाबले से पहले तक टी20 इंटरनेशनल की 125 पारियों में 32 की औसत से 3499 रन बनाए थे. वे पहले से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 118 रन की बेस्ट पारी खेली है. वे 4 शतक के अलावा 27 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. 300 से अधिक चौके के अलावा 150 से अधिक छक्के जड़ चुके हैं. स्ट्राइक रेट 140 का है.
ओवरऑल महिला और पुरुष क्रिकेट की बात की जाए, तो न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सूजी बेट्स ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 128 पारियों में 3531 रन बना चुकी हैं. एक शतक और 22 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 124 रन की बेस्ट पारी खेली है. इससे उनके शानदार फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है.
टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल रन बनाने के मामले में दूसरे और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. गप्टिल ने 117 पारियों में 3497 रन बनाए हैं, उन्होंने 2 शतक और 20 अर्धशतक लगाया है. वहीं कोहली ने 92 पारियों में 3343 रन बनाए हैं. जिसमें 30 अर्धशतक शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टी20 लीग के कारण ट्रेंट बोल्ट अब इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेंगे, अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को किया खत्म
ओबेड मैकॉय की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 5 विकेट से हराया
टीम इंडिया ने पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 68 रनों से शिकस्त दी
न्यूजीलैंड ने टी20 में अपना टॉप स्कोर बनाने के बाद स्कॉटलैंड को 102 रनों से हराया
बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल ने WI के खिलाफ क्लीन स्वीप करते ही टी20 से लिया संन्यास
Leave a Reply