एमपी में पति ने मायके वालों से फोन पर नहीं करने दी बात तो पत्नी ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या

एमपी में पति ने मायके वालों से फोन पर नहीं करने दी बात तो पत्नी ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या

प्रेषित समय :14:29:30 PM / Fri, Sep 2nd, 2022

रायसेन. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बिचोली पिपरिया में एक 24 वर्षीय महिला ने 8 माह और 3 साल की दो बेटियों के साथ कुएं में कूदकर की आत्महत्या कर ली. महिला को उसके पति ने फोन पर मायके वालों से बात करने से रोका तो उसने यह कदम उठा लिया. मृतिका के चाचा चाची ने दमाद पर आरोप लगाया है.

मायके वालों का आरोप है कि रक्षाबंधन पर बेटी मायके में थी, दामाद उसको लड़-झगड़ कर सुसराल लेकर आ गए थे. मोबाइल से बात भी नहीं करने देते थे. अब हमारी बेटी को मार दिया है. वहीं मृतका के पति रामकिशन लोधी ने बताया कि हम खेत में थे शाम 6 बजे घर आए तब मेरी पत्नी नहीं मिली जिसकी खोज करते हुए कुएं के पास पहुंचे करीब रात 10 बजे दोनों बेटियों के साथ पत्नी को मृत हालत में देखा गया. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. 

इसके बाद सुलतानगंज थाना प्रभारी विमलेश राय को जानकारी लगते की वह नायब तहसीलदार अत्ताउल्लाह खान के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल ले जाया गया. पोस्टमार्टम करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया. इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया.

बताया जा रहा है कि मृतका अपने दो बच्चों के साथ गांव से कुछ दूर खेत में एक मकान में अपने पति के साथ रहती थी. मृतका बत्ती बाई लोधी की दो बेटियां थी. बड़ी बेटी दीपाली उम्र 3 वषज़् छोटी बेटी अनामिका 8 महीने की थी. मायके वालों को मामले की जानकारी लगते हुए वह ग्राम बिचोली पिपरिया पहुंचे ओर बेटी सहित दोनों बच्चों को देख बेसुध हो गए. परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए दमाद पर बेटी को मारने के आरोप लगाया है.

रायसेन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने जानकारी देते हुए कहा है कि मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. शव को कुएं से निकालकर पंचनामा बनाया गया. पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मामले में परिजनों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी, दोषी को सख्त सजा दी जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी सरकार का फैसला: महिलाओं-बच्चियों से रेप के दोषियों को अंतिम सांस तक जेल में रहना होगा

एमपी के सागर में सीरियल किलर ने की 4 चौकीदारों की हत्या, जो सोता दिखा उसे ही मारा, हर तरफ दहशत

एमपी के जबलपुर में शातिर वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, 13 मोटर साइकलें बरामद

एमपी गजब है: विनीता ने अनिता बनकर जीता चुनाव, हाईकोर्ट ने आयोग से पूछा- ऐसा कैसे हो गया

एमपी के इंदौर में कंपनी से निकाले गए सात कर्मचारियों ने एक साथ खाया जहर, हड़कम्प

Leave a Reply