एमपी के जबलपुर में शातिर वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, 13 मोटर साइकलें बरामद

एमपी के जबलपुर में शातिर वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, 13 मोटर साइकलें बरामद

प्रेषित समय :16:04:31 PM / Thu, Sep 1st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में भेड़ाघाट पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की 13 मोटर साइकलें बरामद की है. इन वाहनों को चोरों ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से चोरी किया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार त्रिपुर सुंदरी मंदिर गेट तेवर भेड़ाघाट के पास बिना नम्बर की मोटर साइकल से निकले युवक को पुलिस ने रोक लिया. पुलिस को पूछताछ में युवक ने अपना नाम नाटी उर्फ विजय पिता रुपदास बैरागी उम्र 20 वर्ष निवासी इन्द्रा बस्ती एलआईसी के सामने गढ़ा बताया. नाटी से वाहन संबंधी कागजात मांगे तो वह पुलिस को गुमराह करने लगा. संदेह होने पर थाना लाकर पूछताछ की तो उसने उक्त मोटर साइकल क्रमांक  एमपी 51 एमडी 8668 नैनपुर जिला मंडला से चोरी करना बताया. इसके साथ ही नाटी ने एक और मोटर सायकिल हीरो होन्डा स्पेलंडर प्लस एमपी 51एमए7973 को नैनपुर व एक काले रंग की स्पैलंडर क्रमांक एमपी 20 एमटी 0787 मेडिकल कालेज  के गेट के सामने से चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस ने नाटी की निशानदेही पर दोनों मोटर साइकलें घर के पीछे से बरामद की. इसके अलावा नाटी ने अपने साथी शिवम धुर्वे नटवारा वाले व  जितेन्द्र उर्फ गोलू परधान पाटन वाले के साथ मिलकर श्याम नगर खैरमाई के पास से हीरो होन्डा स्पेंडनर क्रमांक एमपी 20 एमएस 0638, धुआंधार पुल के ऊपर से एमपी 20 एनके 6761 एचएफडीलक्स, व शक्ति नगर पानी की टंकी के पास गढा से डीलक्स मोटर सायकल एमपी 20 एनएफ 9419, गोपालपुर से एक काली शाईन मोटर सायकिल  नबंर एमपी 20 एनए 7393, स्टेशन ग्वारीघाट से स्कूटी एमपी 20 एसएच 0535 एवं बाजनामठ गेट के सामने तिलवारा से मोटर सायकल क्रमाकं एमपी 20 एनव्ही 9412 काले रंग की शाईन मोटर सायकल चोरी की है. नाटी ने यह भी बताया कि शिवम एवं जितेन्द्र के अलावा रानीताल का अर्जुन व उसके दोस्त भी मोटर सायकिल चोरी की वारदातें करते है. अर्जुन के साथी चुंगीनाका के पास जबलपुर में रहते है . इसके बाद पुलिस ने ग्राम नटवारा में दबिश देकर शुभम उर्फ शिवम धुर्वे को पकड़ा. शुभम ने भी नाटी व जितेन्द्र के साथ  मिलकर मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया. शुभम के कब्जे से हीरो होन्डा मोटर साइकल क्रमाक एमपी 20 एमएस 0638, सीडी डीलक्स एमपी 20 एनके 6761 काले रंग की एवं डीलक्स मोटर साइकल एमपी 20 एनई 9419 जब्त की. लोधी मोहल्ला पाटन में जितेन्द्र उर्फ गोलू परधान को हिरासत में लेकर चोरी की हुई बाईक एमपी 20 एनए 7393 काले रंग की शाईन, स्कूटी एमपी 20 एसएच 0535, एमपी 20 एनव्ही 9412 बरामद की है. पुलिस ने नाटी के एक और साथी अर्जुन रैकवार निवासी ग्राम रानीताल को भी पकड़ा. उसके घर से दो मोटर साइकल क्रमंाक  एमपी 20 एमवाय 1167, एमपी 20 एमएल 9909 पैशन बरामद की. अर्जुन ने अपने साथी छोटू उर्फ रविन्द्र राय व समीर उर्फ भालू चौधरी    व छोटू उर्फ रविन्द्र भी मोटर साइकलें बरामद की गई. पुलिस ने इन 6 आरोपियों के कब्जे से 13 मोटर साइकलें बरामद की है. चोरों को पकडऩे में भेड़ाघाट टीआई  शफीक खान, प्रधान आरक्षक जयशंकर  चौहान, दिनेश, रूपेश, आरक्षक रजनीश की सराहनीय भूमिका रही.  

पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
-नाटी उर्फ विजय पिता रूपदास बैरागी उम्र 20 वर्ष निवासी इन्द्राबस्ती एलआईसी के सामने गढ़ा  
-शिवम उर्फ शुभम पिता स्व.रूपलाल धुर्वे उम्र 23 वर्ष ग्राम नटवारा शहपुरा  जबलपुर
-जितेन्द्र उर्फ गोलू पिता मुन्नलाल परधान उम्र 26 वर्ष लोधी मोहल्ला पाटन  
-अर्जुन उर्फ वीडियो पिता बलीराम रैकवार उम्र 22 साल ग्राम रानीताल थाना भेड़ाघाट
-छोटू उर्फ रविन्द्र पिता आशाराम राय उम्र 19 साल श्रीराम कालेज रोड माढ़ोताल  
-समीर उर्फ भालू पिता राजेश चौधरी उम्र 18 साल निवासी ग्राम चोहटा थाना माढ़ोताल  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में एक और बड़ा फर्जीवाड़ा: साई आटोमोबाइल्स के संचालक ने हड़पे 5.65 करोड़ रुपए..!

दुबई में बैठे सतीश सनपाल के खिलाफ जबलपुर में 5 हजार रुपए का इनाम घोषित..!

जबलपुर में आयुष्मान योजना फर्जीवाड़ा: 24 घंटे की रिमांड खत्म, आरोपी पाठक दम्पति भेजे गए जेल

जबलपुर में सड़क दुर्घटना में उछलकर गिरे युवकों के सीने में घुसे गाय के सींग, एक की मौत, दूसरा गंभीर

एमपी के जबलपुर में बच्चों को परोसी गई खीर में निकला मरा मेंढक, मजाक बनी मध्यान्ह भोजन योजना

Leave a Reply