केजरीवाल का वादा: गुुजरात के किसानों को मुफ्त बिजली सहित देंगे पांच फसलों पर एमएसपी, फसल बीमा व कर्ज माफ

केजरीवाल का वादा: गुुजरात के किसानों को मुफ्त बिजली सहित देंगे पांच फसलों पर एमएसपी, फसल बीमा व कर्ज माफ

प्रेषित समय :21:35:46 PM / Fri, Sep 2nd, 2022

द्वारिका. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में सरकार बनने पर किसानों को मुफ्त बिजली व कर्जा माफी का वादा किया है. किसानों की 5 फसल एमएसपी पर खरीदने तथा फसल खराब होने पर मुआवजे का भी केजरीवाल ने ऐलान किया. पीपर लीक कांड की जांच कराकर दोषियों को जेल भेजने की भी बात कही.

द्वारिका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई तो मार्च 2023 में लोगों के बिजली बिल जीरो आना शुरू हो जाएंगे. केजरीवाल ने कहा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल व भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल के यहां 24 घंटे बिजली आती है, लेकिन किसान को रात को 2 बजे बिजली दी जाती है, राज्य में आप की सरकार बनी तो किसानों को भी 24 घंटे बिजली दी जाएगी.

केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता से अरबों-खरबों रुपए का टेक्स लिया जा रहा है, पर ये सब कहां जा रहा है. अरबपति दोस्तों के कर्ज माफ करने पर खर्च हो रहा है. जनता के दूध, दही, छाछ, गेहूं चावल व गरबा तक पर टेक्स लगा दिया, इसलिए महंगाई लगातार बढ़ रही है. केजरीवाल ने कहा कि कभी अंग्रेजों ने भी खाने पीने की चीजों पर टेक्स नहीं लगाया.

भाजपा व कांग्रेस नेता एक दूसरे को गाली देते हैं, लेकिन इससे गुजरात की समस्या खत्म नहीं होगी. कांग्रेस व भाजपा ने किसी भी राज्य में बिजली फ्री नहीं दी, यह करामात सिर्फ उन्हें आती है. उन्हें यह भगवान का वरदान है. केजरीवाल ने कहा भाजपा अब तक देश में 6500 करोड रुपए खर्च कर 277 विधायक खरीद चुकी है, दूसरी ओर हम तो गरीब व फक्खड़ लोग हैं. हमारे पास चुनाव लडऩे के भी पैसे नहीं हैं.

केजरीवाल की किसानों को गारंटी

किसानों को बिजली मुफ्त, कर्जा माफ
गेहूं, चावल, कपास, गन्ना, मूंगफली पर एमएसपी
जमीनों का नय सिरे से सर्वेक्षण
फसल खराब होने पर 20 हजार प्रति एकड मुआवजा
नर्मदा के कमांड एरिया में सिंचाई के लिए पानी
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उन्नाव रेप पीडि़ता को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत: दिल्ली ट्रांसफर किया गया केस

मिशन-2024 पर निकलेंगे नीतीश कुमार, दिल्ली से करेंगे शुरुआत

दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने जीता विश्वासमत, सपोर्ट में मिले 58 वोट, भाजपा का वॉकआउट

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, गैंगस्टरों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज

दिल्ली से नासिक के लिए रवाना हुई स्पाइसजेट की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण लौटना पड़ा वापस

Leave a Reply