टी20 विश्व कप से भी बाहर हुए जडेजा, टीम इंडिया को बड़ा झटका, घुटने की होगी सर्जरी

टी20 विश्व कप से भी बाहर हुए जडेजा, टीम इंडिया को बड़ा झटका, घुटने की होगी सर्जरी

प्रेषित समय :20:14:45 PM / Sat, Sep 3rd, 2022

नई दिल्ली. भारत के सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उन्हें घुटने की सर्जरी करानी होगी. इस कारण वे अनिश्चित समय तक खेल से बाहर रहेंगे. जडेजा एशिया कप में पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पहले 2 मैचों में खेले थे. वह अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम में जरूरी संतुलन देते हैं, जिससे 33 साल के इस अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर की अनुपस्थिति रोहित शर्मा की टीम के लिए बड़ा झटका होगा. मालूम हो कि भारत को 2007 से टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है. इसके अलावा भारतीय टीम 2013 से आईसीसी ट्रॉफी भी नहीं जीत सकी है.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जडेजा की दाहिने पैर के घुटने की चोट काफी गंभीर है. उन्हें एक बड़ी सर्जरी करानी होगी और वह अनिश्चित समय तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे. इस समय अगर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) की चिकित्सा टीम के आकलन को देखा जाए, तो उनकी इंटरनेशनल स्तर पर वापसी के लिए कोई समय-सीमा नहीं दी जा सकती. अभी पुष्टि नहीं की जा सकती कि यह एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) का मामला है, जिससे उबरने में 6 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है. लेकिन कुछ हद तक कहा जा सकता है कि जडेजा कम से कम 3 महीनों के लिए खेल से बाहर रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत ने एशिया कप-2022 के अपने दूसरे मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से हराया

एशिया कप: हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारतीय टीम में हुआ एक बदलाव

एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई

एशिया कप: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया, सुपर-4 में बनाई जगह

लक्ष्मण होंगे एशिया कप में अंतरिम कोच, राहुल द्रविड़ के कोरोना निगेटिव होने तक मिली जिम्मेदारी

Leave a Reply