जबलपुर में फैक्टरी महिला के साथ लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लूटे गए रुपए-जेवर बरामद

जबलपुर में फैक्टरी महिला के साथ लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लूटे गए रुपए-जेवर बरामद

प्रेषित समय :21:00:43 PM / Sun, Sep 4th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित चुंगीनाका घमापुर में आदतन अपराधी योगेश उर्फ गोलू नामदेव आटो में सवार फैक्टरी कर्मी महिला धनाबाई के हाथ से पर्स छीनकर भाग निकला. चलते आटो से कूदकर भागने योगेश उर्फ गोलू को पकडऩे की कोशिश की लेकिन वह भागने में सफल रहा. इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी योगेश उर्फ गोलू को सरगर्मी से तलाश करते हुए पकड़ लिया. जिसके कब्जे से लूटा मंगलसूत्र व नगदी पांच हजार रुपए बरामद कर शहर में हुई लूट की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार रविदास मंदिर व्हीकल स्टेट में रहने वाली महिला धनाबाई खमरिया फैक्टरी में सर्विस करती है. धनाबाई को उनका बेटा अजीतसिंह ही लेने के लिए आता है. स्वास्थ्य खराब होने के कारण धनाबाई हाफ टाइम से ही बाहर आ गई. बेटा पहुंचा तो उसके साथ आटो में बैठकर घमापुर स्थित डाक्टर के यहां जाने निकले. आटो जब चुंगीनाका कांचघर से आगे बढ़ रहा था. इस दौरान आटो में बैठा योगेश उर्फ गोलू नामदेव ने धनाबाई के हाथ से पर्स छीना, इसके बाद गले से मंगलसूत्र खींच कर भाग निकला. योगेश को आटो से कूदकर भागते देख बेटा अजीतसिंह ने भी आटो से कूदकर लुटेरे योगेश का पीछा किया. लेकिन वह भागने में सफल रहा, इस बीच राह चलते लोगों सहित आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी. महिला धनाबाई ने घमापुर थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पर्स में आईडी 6 हजार रुपए सोने का मंगलसूत्र रहा. पुलिस को लुटेरे के हुलिए के बारे में भी जानकारी दी, पुलिस ने महिला के बताए हुलिए के आधार पर  संदेही योगेश उर्फ गोलू नामदेव पिता लक्ष्मण नामदेव उम्र 35 वर्ष निवासी बडा पत्थर रांझी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसने लुट की वारदात करना स्वीकार लिया. पुलिस ने आरोपी योगेश उर्फ गोलू के कब्जे से लूटे गए 6 हजार रुपए में से पांच हजार रुपए, मंगलसूत्र बरामद कर लिए. पुलिस अब शहर में हुई लूट की अन्य लूट की वारदातों के संबंध में आरोपी योगेश उर्फ गोलू से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी योगेश उर्फ गोलू नामदेव के खिलाफ पूर्व से थाना रांण्ी में लूट, मारपीट व एक्सीडेंट के चार प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है. आरोपी को पकडऩे में घमापुर थानाप्रभारी मनीष कुमार, एसआई योगेन्द्रसिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार, आशीष तिवारी, आरक्षक भूपेन्द्र, सुनील की सराहनीय भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर से लापता किशोरी मुम्बई में मिली, मामला प्रेमप्रसंग से जुड़ा

एमपी के जबलपुर में लोडिंग आटो की टक्कर से सवारी आटो के परखच्चे उड़े, चालक की मौत..!

जबलपुर में पति ने चांदी का करधन गिरवी रखा, दुखी होकर पत्नी ने की आत्महत्या

एमपी के जबलपुर में प्रदेश कांग्रेस महासचिव को धमकी: 20 लाख रुपए नही दिए तो बेटे की कर देगें हत्या..!

थाना में पुलिस के सामने रेप पीड़िता ने पेट्र्रोल डालकर खुद को लगाई आग, हालत अत्यंत गंभीर, जबलपुर रेफर..!

Leave a Reply