एमपी के जबलपुर में प्रदेश कांग्रेस महासचिव को धमकी: 20 लाख रुपए नही दिए तो बेटे की कर देगें हत्या..!

एमपी के जबलपुर में प्रदेश कांग्रेस महासचिव को धमकी: 20 लाख रुपए नही दिए तो बेटे की कर देगें हत्या..!

प्रेषित समय :21:12:33 PM / Sat, Sep 3rd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जगदीश सैन को धमकी भरा पत्र मिला है. जिसमें लिखा कि है कि 20 लाख रुपए नहीं दिए तो बेटे की गोली मारकर हत्या कर देगें. जगदीश सैनी की रिपोर्ट पर गोरखपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. जो कोरियर बॉय बनकर जगदीश सैनी के आदर्श नगर रामपुर स्थित घर पहुंचे और धमकी भरा पत्र देकर भाग गए थे. पकड़े गए आरोपियों में एक तो जगदीश सैनी की गैस एजेंसी का पुराना कर्मचारी है.

पुलिस के अनुसार आदर्श नगर गोरखपुर निवासी जगदीश सैनी के घर मोटर साइकल से नकाबपोश बदमाश पहुंचे. जिन्होने कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताते हुए एक पत्र देकर भाग गए. उक्त पत्र को जब जगदीश सैनी ने खोला तो लिखा कि आपने बहुत पैसा कमाया है. उसमें से आपको हमें 20 पेटी देना होगी. यदि रुपया नहीं दिया तो अपने बेटे गौरव की मौत के जिम्मेदार आप खुद होगें. कोई होशियारी नहीं करना, पुलिस के पास जाने की जरुरत नहीं है. न होतो अपने गौदाम व ट्रक की जिम्मेदारी भी मुझ पर छोड़ दो. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद जगदीश सैनी ने गोरखपुर थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु किया, जिसमें दो लड़के मोटर साइकल से जाते दिखे. वहीं जगदीश सैनी ने भी पुलिस को पूछताछ में अपने कर्मचारियों के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए जगदीश सैनी की गैस एजेंसी में काम करने वाले अजीत बेन व उसके साथी शिव को आज मांडवा बस्ती रामपुर गोरखपुर से हिरासत में ले लिया है. वहीं घटना में प्रयुक्त उक्त मोटर साइकल भी बरामद कर ली है, जिसे लेकर दोनों युवक पहुंचे थे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में ब्लेड से पूरे शरीर पर खरोंच मारकर फांसी पर झूला युवक, परिजनों को झगड़ा कर घर से भगाया

एमपी के जबलपुर में पुलिस की हिरासत में युवक ने खाया जहर..!

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर्स पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 16 वेंडर्स गिरफ्तार, आलूबंडा, समोसा, आमलेट जब्त, किये नष्ट

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक पर चला प्रशासन का हथौड़ा, अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 2.30 करोड़ की जमीन

जबलपुर एसपी ने क्राइम ब्रांच आफिस पहुंचकर टीम को दी बधाई..!

जबलपुर में कलेक्टर से खिलौने, फल, टाफी पाकर खुश हुए बच्चे: आंगनबाड़ी केन्द्र से राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ

जबलपुर के बरगी स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर मां की गोद में बच्चे ने तोड़ा दम, रोते हुए मां बोली नहीं मिले डॉक्टर..!

Leave a Reply