जबलपुर में पति ने चांदी का करधन गिरवी रखा, दुखी होकर पत्नी ने की आत्महत्या

जबलपुर में पति ने चांदी का करधन गिरवी रखा, दुखी होकर पत्नी ने की आत्महत्या

प्रेषित समय :22:05:57 PM / Sat, Sep 3rd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम पौड़ीकला बेलखेड़ा में रंजना बर्मन ने पति मिठाईलाल बर्मन के घर से निकलते ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रंजना को जैसे ही इस बात का पता चला था कि उसका चांदी का करधन पति ने गिरवी रख दिया है. तभी से वह दुखी हो गई थी, आज जैसे ही पति रुपयों का इंतजाम करने के लिए निकले तो पति रंजना ने आत्महत्या कर ली.

पुलिस के अनुसार ग्राम पौड़ीकला निवासी मिठाईलाल बर्मन की करीब 8 वर्ष पहले ग्राम नैगई पाटन में रंजना बर्मन के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद मिठाईलाल के दो बच्चे हैं. रक्षाबंधन का त्यौहार होने के चलते रंजना व दोनों बच्चों को मिठाईलाल ग्राम नैगई पाटन तक छोडऩे गया था. इस दौरान मिठाईलाल ने पाटन में ही अपनी पत्नी रंजना का चांदी का करधन 4 हजार रुपए में गिरवी रख दिया. बीती शाम मिठाईलाल पत्नी व बच्चों को लेकर पौड़ीकला अपने घर आ गया. घर पहुंचते ही रंजना ने मिठाईलाल से अपने करधन के बारे में पूछा तो कहा गया कि रुपयों की जरुरत होने पर गिरवी रख दिया है. जैसे ही काम के रुपए मिलेगें तो करधन उठा लाएगें. करधन के गिरवी रखे जाने की बात सुनकर पत्नी रंजना दुखी हो गई. आज सुबह 6 बजे के लगभग मिठाईलाल करधन उठाने के लिए रुपयों का इंतजाम करने के लिए घर से निकला. पति के घर से बाहर जाते ही पत्नी रंजना ने रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. रंजना को फांसी पर लटकते देख मिठाईलाल के भाई विजय, रामलाल सहित अन्य सदस्य पहुंच गए. जिन्होने रंजना को रस्सी काटकर फांसी से उतारा. उस वक्त तक रंजना की मौत हो चुकी थी. कुछ देर बाद मिठाईलाल घर आया तो परिजनों ने रंजना के फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की जानकारी दी. पत्नी रंजना द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर सुनते ही पति मिठाईलाल स्तब्ध रह गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

थाना में पुलिस के सामने रेप पीड़िता ने पेट्र्रोल डालकर खुद को लगाई आग, हालत अत्यंत गंभीर, जबलपुर रेफर..!

जबलपुर में ब्लेड से पूरे शरीर पर खरोंच मारकर फांसी पर झूला युवक, परिजनों को झगड़ा कर घर से भगाया

एमपी के जबलपुर में पुलिस की हिरासत में युवक ने खाया जहर..!

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर्स पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 16 वेंडर्स गिरफ्तार, आलूबंडा, समोसा, आमलेट जब्त, किये नष्ट

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक पर चला प्रशासन का हथौड़ा, अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 2.30 करोड़ की जमीन

Leave a Reply