काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर धमाका हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक काबुल में रूसी दूतावास की गेट पर हमला हुआ. इस हादसे में 2 रुसी राजनयिकों समेत 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गये. अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से माना जा रहा था कि हिंसा में कमी आई है, लेकिन हाल के महीनों में कई बम धमाके हुए. ज्यादातर हमलों की जिम्मेदारी खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है. लेकिन इस धमाके की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है.
इससे पहले शनिवार को दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक स्कूल में हुए धमाके में चार बच्चों की मौत हो गई थी. बताया गया था कि बच्चों को एक बिना फटा हुआ एक गोला मिला था, जिसे वे स्कूल में खेलने के लिए ले आए थे. इस दौरान गोला फट गया और बच्चों की जान चली गई. तीन अन्य बच्चे इस घटना में घायल हुए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अफगानिस्तान: मस्जिद में धमाका, मुल्ला मुजीब की मौत, 14 लोग मारे गए
अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह और मुजीब के दम पर बांग्लादेश को हराकर बनाई सुपर-4 में जगह
अफगानिस्तान : भारी बारिश से अचानक आई भीषण बाढ़ ने मचाई तबाही, 31 की मौत, 100 से ज्यादा लापता
अमेरिका ने अफगानिस्तान में मार गिराया अल कायदा सरगना अल जवाहिरी, राष्ट्रपति बाइडन ने की पुष्टि
अफगानिस्तान में भीषण भूकंप से 950 लोगों की मौत, 600 घायल, भारत, पाकिस्तान में भी झटके
Leave a Reply