CISF के सुरक्षा घेरे में रहेगा दिल्ली का आरएसएस मुख्यालय, तैनात हुए अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान

CISF के सुरक्षा घेरे में रहेगा दिल्ली का आरएसएस मुख्यालय, तैनात हुए अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान

प्रेषित समय :10:24:24 AM / Tue, Sep 6th, 2022

दिल्ली. दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सुरक्षा घेरे में रहेगा. आरएसएस मुख्यालय में अत्याधुनिक हथियारों से लैस सीआईएसएफ के जवानों को इमारत के परिसर में तैनात किया गया है.

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेड प्लस सुरक्षा कवर के मानदंडों के अनुसार मध्य दिल्ली के झंडेवालान स्थित मुख्य केशव कुंज कार्यालय और उदासीन आश्रम के पास स्थित इसके कैंप कार्यालय को 1 सितंबर से सीआईएसएफ की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नागपुर में आरएसएस मुख्यालय और आरएसएस प्रमुख मोहन बागवत को पहले से ही सीआईएसएफ की सुरक्षा प्राप्त है. भागवत को जेड-प्लस सिक्युरिटी मिली हुई है.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा चिंताओं से जुड़ी विभिन्न खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है. दरअसल सुरक्षा को लेकर तय मानदंडों के अनुसार किसी संभावित आतंकवादी हमले या तोडफ़ोड़ की आशंका को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई आकलन रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय की समीक्षा के बाद किसी भी व्यक्ति या स्थापना को केंद्रीय सुरक्षा कवर मिलता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आरएसएस और वीएचपी आफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा बढ़ाई, आरोपी एमपी का, गिरफ्तार

केरल में आरएसएस कार्यालय पर बम से किया हमला, विस्फोट से क्षतिग्रस्त हुई इमारत

केरल के पलक्कड़ में आरएसएस के पदाधिकारी एसके श्रीनिवासन की हत्या

व्हाट्सएप मैसेज भेजकर उी गई उत्तर प्रदेश एवं कर्नाटक के आरएसएस कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी

बीजेपी-आरएसएस की नफरत की कीमत हर भारतीय चुका रहा, मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी

Leave a Reply