दमोह से जबलपुर आ रही एम्बुलेंस में आक्सीजन खत्म होने से मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

दमोह से जबलपुर आ रही एम्बुलेंस में आक्सीजन खत्म होने से मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

प्रेषित समय :18:33:23 PM / Tue, Sep 6th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. एमपी के दमोह स्थित ग्राम तिदुआ सेडारा  बटियागढ़ जिला दमोह से मरीज को जबलपुर लेकर आ रही एम्बुलेंस में आक्सीजन खत्म हो गई. जिससे मरीज की रास्ते में ही मौत हो गई. मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने दमोह के जिला अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर जिला अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाए है.

खबर है कि ग्राम तिदुआ सेडारा बटियागढ़ जिला दमोह में रहने वाले ब्रजेंद्रसिंह पिता भैयालाल को सांप ने काट लिया. जिसके चलते परिजनों ने ब्रजेन्द्रसिंह को जिला अस्पताल दमोह पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जबपुर के लिए रेफर किया गया, इसके बाद परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया. लेकिन एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई. काफी देर भटकने के बाद परिजनों निजी एम्बुलेंस में मरीज को लेकर जबलपुर के लिए रवाना हुए. रास्ते हथिनीगांव के पास एम्बुलेंस की आक्सीजन खत्म होने से मरीज ब्रजेन्द्र की मौत हो गई. ब्रजेन्द्र की मौत से गुस्साए परिजनों ने दमोह जिला अस्पताल पहुंचकर हंगामा करते हुए जिला अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लगाए. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि निजी एम्बुलेंस के चालक ने जबलपुर रवाना होने से पहले कहा था कि पर्याप्त आक्सीजन है, इसके बाद भी रास्ते में आक्सीजन खत्म हो गई. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

निजामुद्दीन-अंबिकापुर-निजामुद्दीन साप्ताहिक ट्रेन की नियमित सेवा शुरू, पमरे के सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा होकर चलेगी

एमपी के दमोह में खेत में शौच के लिए गई देवरानी-जेठानी की करंट लगने से मौत

नमाज पढ़ते वक्त दमोह में मधुमक्खियों ने किया नमाजियों पर हमला, डेढ़ दर्जन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती कराया

दमोह: बारिश के दौरान गाज गिरी, पेड़ के नीचे खड़ी एक सैकड़ा भेड़-बकरियां मरी

दमोह जा रही बस से स्कार्पियो की सीधी भिड़ंत, 6 घायल, कटंगी के समीप हादसा

Leave a Reply