दमोह: बारिश के दौरान गाज गिरी, पेड़ के नीचे खड़ी एक सैकड़ा भेड़-बकरियां मरी

दमोह: बारिश के दौरान गाज गिरी, पेड़ के नीचे खड़ी एक सैकड़ा भेड़-बकरियां मरी

प्रेषित समय :22:00:28 PM / Wed, Jul 6th, 2022

दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा ब्लॉक में आने वाले मडियादो क्षेत्र के जंगल में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक पेड़ के नीचे मौजूद करीब एक सैकड़ा बकरियों की मौत हो गई. मडियादो के आगे बहेरिया के जंगल में राजा खटीक अपनी बकरियों को लेकर चराने निकला था. अचानक बारिश होने लगी, तो उसने एक पेड़ के नीचे बकरियों के साथ अपना डेरा जमा लिया.

इसी दौरान तेज गरज के साथ उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी, जहां पर बकरियां खड़ी हुई थी. राजा खटीक पास के ही एक दूसरे पेड़ के पास खड़ा था, जिससे वह बच गया, लेकिन गाज गिरने से सभी बकरियों की तत्काल मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा एक और व्यक्ति की करीब 20 बकरियां झुंड में शामिल थी उनकी भी मौत हो गई. खबर मिलने के बाद वनकर्मी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. राजा खटीक का कहना है बकरियों की मौत से करीब 4 से 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर-दमोह रोड पर हादसा: कार-बाइक की टक्कर के बाद लगी आग, दो की मौत

एमपी के दमोह में लाश को जिंदा करने हाईवोल्टेज ड्रामा, बाबा ने शव से कहा- उठो.. मौत को मात दो, पुलिस को भी हड़काया, फिर...

एमपी के दमोह में लाश को जिंदा करने हाईवोल्टेज ड्रामा, बाबा ने शव से कहा- उठो.. मौत को मात दो, पुलिस को भी हड़काया, फिर...

एमपी के दमोह में खेत में खुले बोरवेल में गिरा मासूम, रेस्क्यू जारी

एमपी के दमोह के अस्पताल में देर रात हंगामा, साली ने चप्पल से कर दी जीजा की जमकर पिटाई

दमोह में गाय चोरी के आरोप में युवक की काटी आधी मूंछ, मुंडवाया सर, निकाला गांव में जुलूस

Leave a Reply