निजामुद्दीन-अंबिकापुर-निजामुद्दीन साप्ताहिक ट्रेन की नियमित सेवा शुरू, पमरे के सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा होकर चलेगी

निजामुद्दीन-अंबिकापुर-निजामुद्दीन साप्ताहिक ट्रेन की नियमित सेवा शुरू, पमरे के सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा होकर चलेगी

प्रेषित समय :18:45:21 PM / Tue, Jul 19th, 2022

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए  दिनांक 19 जुलाई 2022 से निजामुद्दीन स्टेशन से गाड़ी संख्या 04044/04043 निजामुद्दीन-अंबिकापुर-निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की नियमित सेवा प्रारम्भ हो गई है. यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशन पर भी ठहरेगी.

गाड़ी संख्या 04046 निजामुद्दीन से अंबिकापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.07.2022 से प्रत्येक मंगलवार को निजामुद्दीन स्टेशन से रात्रि 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सागर 08.28 बजे, दमोह 09.33 बजे, कटनी मुड़वारा 11.00 बजे और 19.30 बजे अम्बिकापुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04043 अम्बिकापुर से निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनाँक 21.07.2022 से प्रत्येक गुरुवार को अम्बिकापुर स्टेशन से सुबह 07.15 बजे प्रस्थान कर कटनी मुड़वारा 15.30 बजे, दमोह 17.08 बजे, सागर 18.13 बजे और दूसरे दिन प्रात: 04.35 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी.

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकुलित प्रथम श्रेणी, 05 वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी, 11 वातानुकुलित तृतीय श्रेणी,  01 रसोईयान एवं 02 जनरेटर कार  सहित कुल 20 कोच रहेंगे.
गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी मथुरा, आगरा केंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मी बाई (झांसी), सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, बिजुरी बैकुण्ठपुर रोड एवं सूरजपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब गोमूत्र भी खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार, हरेली के दिन से होगी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत

पमरे में 18 से 23 जुलाई तक आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन सप्ताह समारोह का शुभारम्भ

रेल यात्रियों को बड़ी राहत: अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर 25 से तथा चिरमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी का नियमित परिचालन 26 जुलाई से

यूपी के बरेली में बंदरों ने छत पर टहल रहे पिता से 4 माह के बच्चे को छीनकर छत से नीचे फेंका, मौत

झारखण्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली दो रेलगाडिय़ां रहेंगी निरस्त

लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर मुकेश गालव ने बताई रेल कर्मचारियों एवं श्रमिकों की समस्याएं

WCREU की रेल प्रशासन के साथ पीएनएम में कर्मचारियों की अनेक मांगों का हुआ निराकरण

Leave a Reply