प्रत्यक्ष कर संग्रहण में 35.46 प्रतिशत का उछाल, इनकम टैक्स कलेक्शन में भी उल्लेखनीय वृद्धि

प्रत्यक्ष कर संग्रहण में 35.46 प्रतिशत का उछाल, इनकम टैक्स कलेक्शन में भी उल्लेखनीय वृद्धि

प्रेषित समय :10:18:52 AM / Sat, Sep 10th, 2022

दिल्ली. देश में चालू वित्त वर्ष में व्यक्तिगत आयकर सहित प्रत्यक्ष कर संग्रह 8 सितंबर तक 35.46 प्रतिशत बढ़कर 6.48 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. कर संग्रहण के आंकड़ों को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अर्थव्यवस्था में तेजी है. गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर 13.5 प्रतिशत रही.

वहीं आयकर विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रिफंड घटाकर प्रत्यक्ष कर संग्रह 5.29 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि के शुद्ध संग्रह से 30.17 प्रतिशत अधिक है. यह संग्रह वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्यक्ष करों के कुल बजट अनुमान का 37.24 प्रतिशत है.

इसके अलावा 1 अप्रैल से 8 सितंबर 2022 तक 1.19 लाख करोड़ रुपये की राशि बतौर रिफंड जारी की गई. यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 65.29 प्रतिशत अधिक है. प्रत्यक्ष कर संग्रह के आठ सितंबर 2022 तक के आंकड़े बताते हैं कि कुल संग्रह 6.48 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले साल की इसी अवधि के संग्रह की तुलना में 35.46 प्रतिशत अधिक है.

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी आयकर और व्यक्तिगत आयकर में क्रमश: 25.95 प्रतिशत और 44.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर मद में 14.20 लाख करोड़ रुपये एकत्र करने का अनुमान लगाया है. इसमें कॉरपोरेट कर से 7.20 लाख करोड़ रुपये और व्यक्तिगत करदाताओं से 7.0 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेस्टारेंट्स वसूलते रहेंगे सर्विस टैक्स, दिल्ली हाईकोर्ट ने सीसीपीए के फैसले पर लगाई रोक

दिल्ली से बिहार लाकर शराब की तस्करी करते थे इनकम टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर, गिरफ्तार

संसदीय समिति की बड़ी सिफारिश: उच्च शिक्षण संस्थानों को मिलने वाले सभी दान अब 100% टैक्स फ्री होंगे

50 रुपये सर्विस चार्ज वसूलने से रेलवे की हुई किरकिरी, अब टैक्स घटाने की तैयारी में रेलवे

वीवो ने टैक्स से बचने के लिए 62,476 करोड़ रुपये विदेश भेजे, 119 अकाउंट से 465 करोड़ जब्त

जीएसटी परिषद ने कुछ वस्तुओं पर टैक्स छूट समाप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, इन पर लग सकता है कर

इनकम टैक्स विभाग ने आईटीआर भरने करदाताओं के लिए खोला पोर्टल, 31 जुलाई है अंतिम तिथि

Leave a Reply