राजस्थान की मुस्लिम युवती इकरा एमपी आकर इशिका बनी, हिंदू युवक से प्यार के बाद किया धर्म परिवर्तन, रचाई शादी

राजस्थान की मुस्लिम युवती इकरा एमपी आकर इशिका बनी, हिंदू युवक से प्यार के बाद किया धर्म परिवर्तन, रचाई शादी

प्रेषित समय :18:53:30 PM / Sat, Sep 10th, 2022

पलपल संवाददाता, मंदसौर. एमपी के मंदसौर में एक मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म अपनाकर हिन्दू युवक से शादी की है. राजस्थान में रहने वाली मुस्लिम युवती इकरा करीब तीन साल से हिंदू युवक ने मोहब्बत करती है. उसने शादी के पहले गोबर, गोमूत्र, दूध सहित पंचगव्य से स्नान कर पूरे विधि-विधान से धर्म बदला है. दोनों की मदद चेतनसिंह ने की है. चेतनसिंह भी पहले जफर रहा, उसने भी हिन्दू धर्म अपनाया है.

बताया गया है कि जोधपुर राजस्थान में रहने वाली इकरा बी उम्र 19 वर्ष के पड़ोस में रहने वाले राहुल वर्मा 21 वर्ष से प्रेम संबंध हो गए. उस वक्त इकरा बी नाबालिग रही, जिसके चलते वह खामोश रही. बालिग होने पर इकरा बी व राहुल ने भागकर शादी करने की सोची. राहुल के परिजनों को दोनों की शादी से कोई ऐतराज नहीं था. जिसके चलते दोनों ने भागने का प्लान बदल दिया. परिजनों ने दोनों की उदयपुर में एग्रीमेंट मैरिज कराई, फिर पिछले दिन परिजनों ने राहुल व इकरा का मंदसौर के गायत्री मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करा दिया. इसके पहले मंदसौर के गायत्री मंदिर में इकरा बी को दूध, गोबर, गोमूत्र सहित पंचगव्य से स्नान कराया गया, फिर इशिका नाम दिया गया. इशिका का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपनाया है, उसे परिवार व मुस्लिम समाज के लोगों से खतरा भी है. गौरतलब है कि राहुल के माता पिता मंदसौर में रहते है, वहीं राहुल अपनी नानी के घर जोधपुर राजस्थान में रहता था, इस दौरान है दोनों के बीच प्रेम संबंध हुए है. चेतनसिंह ने बताया कि राहुल के परिजनों ने उससे संपर्क किया था, इसके बाद हमने शहर कोतवाली थाना में लिखित सूचना दी. गायत्री मंदिर में सूचना की कॉपी दिखाई, फिर धर्म परिवर्तन कराकर धर्म परिवर्तन कराकर युवक-युवती केी शादी कराई है. चेतनसिंह भी पहले जफर रहे, उन्होने भी अपना धर्म बदला है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राहुल बनकर उमेद ने किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया, कहा धर्म परिवर्तन कर लो शादी करुंगा

केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून बने, लेकिन...

यूपी के बागपत में लोन दिलाने के नाम पर दलितों को कराया था धर्म परिवर्तन, 4 साल बाद अब इन्साफ मांग रहे हैं पीड़ित

मद्रास हाईकोर्ट ने धर्म परिवर्तन को लेकर सुनाया अहम फैसला, कहा- धर्मांतरण से नहीं बदलती है जाति

अपहरण कर महिला का यौन शोषण फिर गौ मांस खिलाकर धर्म परिवर्तन की कोशिश

'हमारे पूर्वज हिंदू थे, उन्होंने धर्म परिवर्तन किया था', नीतीश के मंत्री के बयान से गरमाया धर्मांतरण का मुद्दा

दबाव या जबरन कराया धर्म परिवर्तन इस्लाम में है जायज ? जानिए क्या बाेले मौलाना कल्बे जव्वाद

Leave a Reply