एमपी के जबलपुर में दूध बिकेगा 63 रुपए लीटर, कलेक्टर के साथ बैठक में निर्णय

एमपी के जबलपुर में दूध बिकेगा 63 रुपए लीटर, कलेक्टर के साथ बैठक में निर्णय

प्रेषित समय :22:18:21 PM / Sun, Sep 11th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में लगातार बढ़ रहे दूध के दामों को लेकर आज कलेक्टर इलैयाराजा टी ने डेयरी संचालकों के साथ बैठक की है. बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब जबलपुर में दूध 66 की जगह 63 रुपए बिकेगा.

बताया गया है कि जबलपुर में पिछले दिनों डेयरी संचालकों ने दूध के दामों में वृद्धि कर दी थी. जिसके चलते दूध 66 रुपए लीटर  बिकने लगा. दूध के दामों में हुई वृद्धि को लेकर कलेक्टर इलैयाराजा टी के साथ डेयरी संचालकों की बैठक हुई. जिसमें डेयरी संचालकों ने मवेशियों के भोजन भूसा, दाना में वृद्धि से अवगत कराया. बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी के साथ बैठक में हुई चर्चा के बाद दूध के दाम 63 रुपए लीटर करने पर सहमति व्यक्त की गई है. अब सोमवार 12 सितम्बर से जबलपुर में दूध 63 रुपए प्रति लीटर बिकेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दूध वाली चाय से होती है एसिडिटी, तो ट्राई करें ये हर्बल टी

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने लाखों की नौकरी छोड़ खोली गधी के दूध की डेयरी, जमकर हो रही कमाई

गधों का दूध बेचने के लिए छोड़ दी आईटी जॉब, 42 लाख में खरीदे 20 गधे

शारीरिक कमजोरी महसूस होती है, तो पीयें छुहारे वाला दूध

शनिवार को पीपल वृक्ष में मिश्री मिश्रित दूध से अर्घ्य देने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती

Leave a Reply