लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजधानी लखनऊ के होटल लेवाना अग्निकांड मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सीएम योगी ने चार सेवानिवृत्त अधिकारियों सहित 19 अन्य पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारियों के विरुद्ध भी विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कमीशन और मंडलायुक्त की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही के संकेत दिए हंै. राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने लखनऊ के होटल अग्निकांड में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए है.
सीएम योगी के निर्देशों के क्रम में गृह विभाग, ऊर्जा विभाग, नियुक्ति विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी. जबकि सेवानिवृत्त अधिकारियों के विरुद्ध सम्बधिंत विभागों के प्रचलित नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
गृह विभाग के सेवानिवृत्त पूर्व मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभयभान पाण्डेय, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अरुण कुमार सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा और गणेशी दत्त सिंह के खिलापु भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
जानकारी के अनुसार सुशील यादव तत्कालीन अग्निशमन अधिकारी, योगेन्द्र प्रसाद अग्निशमन अधिकारी-द्वितीय, विजय कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी, ऊर्जा विभाग के विजय कुमार राव सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, आशीष कुमार मिश्रा अवर अभियंता, राजेश कुमार मिश्रा उपखण्ड अधिकारी, नियुक्ति विभाग के तहत महेन्द्र कुमार मिश्रा पीसीएस लखनऊ विकास प्राधिकरण को निलंबित किया गया है.
इनके अलावा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के राकेश मोहन तत्कालीन सहायक अभियंता, जितेन्द्र नाथ दुबे तत्कालीन अवर अभियंता, रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन अवर अभियंता, जयवीर सिंह तत्कालीन अवर अभियंता तथा राम प्रताप मेट लखनऊ विकास प्राधिकरण को भी निलंबित किया गया है. आबकारी विभाग के संतोष कुमार तिवारी तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ, अमित कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 लखनऊ, जैनेन्द्र उपाध्याय उप आबकारी आयुक्त लखनऊ मण्डल को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम योगी आदित्यनाथ ने खोला सौगातों का पिटारा, कैबिनेट की बैठक में 15 प्रस्ताव पास
अभिमनोजः नशे के खिलाफ सीएम योगी का दमदार ऐलान!
सुप्रीम कोर्ट ने दी सीएम योगी आदित्यनाथ को राहत, नहीं चलेगा हेट स्पीच का केस
लखनऊ से देश के कई शहरों से एयर कनेक्टिविटी हुई मजबूत, सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात
Leave a Reply