गौतम अडानी ने रचा इतिहास, 155.7 अरब डॉलर के साथ बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति

गौतम अडानी ने रचा इतिहास, 155.7 अरब डॉलर के साथ बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति

प्रेषित समय :14:06:25 PM / Fri, Sep 16th, 2022

दिल्ली. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की कुल संपत्ति 5.5 अरब डॉलर बढ़ गई है, जो कि 3.49 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है. अब वह 155.7 अरब डॉलर के साथ गौतम अडानी दुनिया के दूसरे अरबपति बन गए हैं.

इसके साथ ही वह फ्रांसीसी टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस से काफी आगे पहुंच गए हैं. उनके ऊपर यानी नंबर एक पोजीशन पर एलन मस्क हैं, जिनके पास 273.5 अरब डॉलर की संपत्ति है. वहीें अडानी के बाद बर्नार्ड अर्नाल्ट 155.2 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

गौरतलब है कि टॉप 10 की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी 92.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे भारतीय हैं. इसके साथ ही अन्य अरबपतियों में बिल गेट्स, लैरी एलिसन, वॉरेन बफेट, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन भी टॉप 10 सूची में शामिल हैं.

वहीं गौतम अडानी ने 30 अगस्त को लुइस वीटॉन के बॉस अरनॉल्ट को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. यह पहला उदाहरण था, जब किसी एशियाई को शीर्ष तीन अरबपतियों में स्थान दिया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिका में पीएम मोदी, अडानी और सीएम रेड्डी के खिलाफ मुकदमा, कोर्ट ने जारी किए समन

विश्व के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, ऐसा करने वाले पहले एशियाई

गौतम अडानी ने एनडीटीवी पर 495 करोड़ रुपये में लगाया दांव, खरीदेंगे 29 प्रतिशत स्टेक

गवर्नर मलिक का मोदी पर तंज, बोले- पीएम का दोस्त अडानी, इसलिए लागू नहीं हो रही एमएसपी

दुनिया के टॉप टेन अरबपतियों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंचे गौतम अडानी, बिल गेट्स को छोड़ा पीछे

Leave a Reply