उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन के नागझिरी स्थित पोहा फैक्ट्री में शुक्रवार शाम को अचानक आग लग गई. इससे फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर झुलस गए. मौके पर ही 3 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं एक महिला मजदूर गंभीर रूप से झुलस गई. उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड व पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी.
बताया जाता है कि रोजाना की तरह पोहा फैक्ट्री में काम चल रहा था, लेकिन अचानक आग, धुआं से अफरातफरी मच गई. मजदूर सुरक्षित स्थानों पर भागने लगे. बाद में घटना की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अधिकारी व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाकर फैक्ट्री की जांच की तो 3 मजदूरों के शव मिले, जबकि 1 महिला गंभीर रूप से चली अवस्था में मिली, जिसे तत्काल ही उपचारार्थ अस्पताल ले जाया गया है. घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उज्जैन: बाबा महाकाल को भस्मारती के दौरान बांधी गई सबसे पहली राखी, लगाया सवा लाख लड्डुओं का भोग
उज्जैन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने सपत्नीक महाकाल मंदिर में दर्शन किए, सीएम भी साथ थे
उज्जैन में चलता रहा लपटों से घिरा ट्रक, जिंदा जली 13 गायें, बछड़े, तस्करी कर लाए थे मवेशी
Leave a Reply