शेयर बाजार में शानदार तेजी: फिर 60 हजार अंकों के स्तर के पार निकला सेंसेक्स

शेयर बाजार में शानदार तेजी: फिर 60 हजार अंकों के स्तर के पार निकला सेंसेक्स

प्रेषित समय :10:43:31 AM / Mon, Sep 12th, 2022

दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार के दौरान शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने फिर 60 हजार अंकों के स्तर को पार कर लिया है. वहीं निफ्टी भी 17900 अंकों के पार निकल गया है.

आज के कारोबार में निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल इंडेक्स भी हरे निशान में हैं. ऑटो, मेटल और फार्मा इंडेक्स सहित अन्य में भी तेजी नजर आ रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 280 अंकों की तेजी है और यह 60073 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 78 अंक बढ़कर 17911 के लेवल पर है. आज हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी है.

आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही आज Tech Mahindra, Bajaj Finserv, M&M, Dr Reddy’s, Infosys जैसी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी बनाए रखी और लगातार निवेश से इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में आ गए.

हालांकि, Hindustan Unilever, HDFC, Asian Paints, Kotak Bank जैसी कंपनियों में आज बिकवाली रही और इनके शेयर टॉप लूजर बन गए हैं. आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्‍मॉलकैप 100 भी 0.9 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में बूम: 60000 अंकों के पार निकला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

शानदार तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स में 659 अंकों का उछाल

शेयर मार्केट लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 168 अंक गिरा, निफ्टी 17,624 पर बंद

शेयर बाजार में शानदार तेजी: 300 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी 17750 के पार

शेयर मार्केट में फिर लौटी रौनक, सेंसेक्स 442 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 17,665 पर पहुंचा

Leave a Reply