कानपुर सेंट्रल-एलटीटी-कानपुर सेंट्रल व्हाया जबलपुर के मध्य 08-08 ट्रिप स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर से चलेगी

कानपुर सेंट्रल-एलटीटी-कानपुर सेंट्रल व्हाया जबलपुर के मध्य 08-08 ट्रिप स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर से चलेगी

प्रेषित समय :19:47:16 PM / Sun, Sep 18th, 2022

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी संख्या 04151/04152 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल के मध्य आठ-आठ ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी. इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी निम्न है.

गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 07.10.2022 से 25.11.2022 तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 15.45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज 18.10 बजे, सतना 21.05 बजे, कटनी 22.20 बजे, जबलपुर 23.30 बजे अगले दिन इटारसी 03.25 बजे, भुसावल 08.00 बजे और 14.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिनांक 08.10.2022 से 26.11.2022 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 17.15 बजे प्रस्थान कर भुसावल 23.00 बजे, अगले दिन इटारसी 02.55 बजे, जबलपुर 06.15 बजे, कटनी 07.25 बजे, सतना 08.40 बजे, प्रयागराज 12.40 बजे और 15.25 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुँचेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल अग्निकांड: फरार इनामी डाक्टरोंं ने न्यायालय में सरेंडर किया, पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया

कटनी से ट्रांसफर होकर जबलपुर आए बैंक के डिप्टी मैनेजर की कार में मिली लाश

कटनी से ट्रांसफर होकर जबलपुर आए बैंक के डिप्टी मैनेजर की कार मिली लाश

जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के 26-26 फेरे बढ़ाए गए, अप्रैल तक चलेगी

जबलपुर में रेलवे की परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया यूपी का युवक..!

Leave a Reply