पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित एलएनसीटी कालेज भेड़ाघाट में चल रही रेलवे की ऑन लाइन परीक्षा के दौरान यूपी से आए परीक्षार्थी पियूष कुमार पासी को नकल करते हुए पकड़ा है. पियूष कुमार के खिलाफ भेड़ाघाट थाना पुलिस ने धारा 3 बी/4, 3 डी/4 परीक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भेड़ाघाट रोड स्थित एलएनसीटी कालेज में रेलवे की ऑन लाइन परीक्षा चल रही थी. जिसमें पियूष कुमार पिता गुलाब पासी जिला फतेहपुर यूपी शामिल हुआ. जो परीक्षा देते वक्त आंसर शीट में नकली पर्ची छिपाए रहा. इस दौरान परीक्षा हाल में आब्जर्वर ने पकड़ लिया. पिूयष कुमार को टीसीएस कंपनी के वैन्यू हैड प्रतीक पटैल, आब्जर्वर अमित कुमार, टीसीए रीतेश राय ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पियूष कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. इसके पहले भी रेलवे, पुलिस सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं में नकल करते परीक्षार्थियों को पकड़ा जा चुका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में अग्निवीर बनने रीवा के युवकों ने लगाई दौड़, 4660 में से 305 युवा हुए पास
जबलपुर में 10 दिन तक चलेगी अग्निवीरों की भर्ती, 14 जिलों के 60 हजार युवक होगें शामिल
जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह की जमानत याचिका निरस्त, अभी एक दिन और रिमांड पर रहेगें
जबलपुर में श्रमिक की हत्या कर खेत में फेंकी लाश..!
जबलपुर में हाउसिंग बोर्ड की महिला क्लर्क 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई
Leave a Reply