पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल अग्रिकांड में फरार डाक्टर निशिथ गुप्ता व सुरेश पटैल ने आज न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. जहां से पुलिस ने दोनों को दो दिन की रिमांड पर ले लिया है. डाक्टर निशिथ गुप्ता व सुरेश पटैल पर एसपी द्वारा 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.
बताया गया है कि चंडाल भाटा दमोहनाका स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में हुए अग्निकांड में 8 लोगों की असमय ही मौत हो गई थी. इस घटना के बाद अस्पताल के डाक्टर, मैनेजर सहित अन्य जिम्मेदार फरार हो गए थे. जिन्हे पकडऩे में पुलिस की टीमें सरगर्मी से तलाश में जुटी रही, एक के बाद एक आरोपी को पुलिस ने तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया था. वहीं डाक्टर निशिथ गुप्ता व सुरेश पटैल लगातार फरार चल रहे थे, दोनों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश देती रही. यहां तक कि दोनों पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था. इसके बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे थे. इस बीच आज निशिथ गुप्ता व सुरेश पटैल ने जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया. इसके बाद न्यायालय पहुंची पुलिस ने माननीय न्यायालय से दोनों डाक्टरों को दो दिन की रिमांड पर ले लिया है. दो दिन की अवधि में दोनों डाक्टरों से विभिन्न बिन्दुओं पर पूछताछ की जाएगी. इसके पहले अस्पताल से जुड़े अन्य डाक्टर व मैनेजर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तो जबलपुर में होता एक और बड़ा अग्निकांड, अवैध पटाखा, प्लास्टिक गोदाम पर पुलिस की दबिश
Leave a Reply