ताइपे. ताइवान में भीषण भूकंप आया है. यहां पिछले 24 घंटों में 100 बार झटके महसूस किए गए हैं और इनकी तीव्रता बढ़ती जा रही है. शनिवार को जहां 6.5 तीव्रता का भूकंप आया था, वहीं रविवार को इनकी तीव्रता 7.2 मापी गई. भूकंप का केंद्र यूजिंग प्रांत है. 11 से अधिक इमारतें जमींदोज हो गई हैं. सुनामी अलर्ट जारी किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि अभी और झटके महसूस हो सकते हैं. आधिकारिक तौर पर सरकार कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के केंद्र के पास दो मंजिला आवासीय इमारत ढह गई है. राजधानी ताइपे में द्वीप के उत्तरी छोर पर झटके महसूस किए गए. सुनामी के अलर्ट के बाद खतरा बढ़ गया है. यदि सुनामी आती है तो जापान तक भारी तबाही मच सकती है. ताइवान का ताइतुंग काउंटी शनिवार रात 6.4 भूकंप की चपेट में आ गया था और तब से कई झटके महसूस कर रहे हैं.
ताइवान में भूकंप, जापान में भी अलर्ट
ताइवान में भूकंप के बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भी सुनामी के लिए अलर्ट जारी किया है. यहां समुद्र में 1 मीटर (3 फीट) तक ऊंची लहरें देखी गई हैं. एजेंसी के मुताबिक, सुनामी की शुरुआती लहरें ताइवान से लगभग 110 किलोमीटर (70 मील) पूर्व में जापान के सबसे पश्चिमी द्वीप योनागुनी द्वीप पर शाम करीब 4:10 बजे पहुंच सकती हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ताइवान पर चीन का श्वेत पत्र जारी, ताइवान में सेना नहीं भेजने का वादा लिया वापस
चीनी सैन्य अभ्यास के बाद ताइवान ने भी शुरू की लाइव-फायर आर्टिलरी ड्रिल
ताइवान के बड़े मिसाइल वैज्ञानिक की संदिग्ध मौत, होटल के कमरे में मिला शव
नैंसी पेलोसी की यात्रा से ताइवान पर भड़के चीन ने जापान पर दाग दी 4-5 बैलिस्टिक मिसाइलें
चीन ने ताइवान पर दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें, समुद्र में युद्धाभ्यास कर रही है पीएलए
चीन की धमकियों के बीच ताइवान की राष्ट्रपति से मिलीं नैंसी पेलोसी, कहा- ताइवान के साथ खड़ा है अमेरिका
Leave a Reply